सालानपुर । गली-गली, डगर-डगर कही खेला होबे तो कही जय श्रीराम की जयघोष से गलियाँ गूंज रही है, बाराबनी विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार अरिजीत रॉय ने रविवार को सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत मंझलाडीह गाँव में माँ काली की पूजा अर्चना कर ढ़ोल-नगाड़ो के साथ तथा भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ वृंदावनी,डोमदोहा और धानगुड़ीह गाँवों में चुनाव प्रचार किया। भाजपा प्रत्याशी को देख सभी ग्रामीण महिला एवं पुरुष घरों से बाहर निकल आये।
भाजपा प्रार्थी अरिजीत ने लोगों से भाजपा को वोट दे कर राज्य में डबल इंजन की सरकार को लाने की अपील की,जहाँ लोगों ने भी अरिजीत को वोट दे करजिताने की बात कही। भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि प्रचार के दौरान लोगों ने बताया कि वह लोग भी परिवर्तन के साथ राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार चाहते हैं, पिछले दस वर्षों में इन क्षेत्रों में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है, लेकिन इस बार मोदीजी के नेतृत्व में बंगाल में डबल इंजन की सरकार बनेगी और सरकार बनते ही क्षेत्र की विकास की लहर आयेगी ।
प्रचार के दौरान बाराबनी (सालानपुर) मंडल-4के अध्यक्ष गोपाल रॉय,जिला कमिटी के सदस्य शुभाशीष भट्टाचार्य,भाजपा नेता डॉ० सत्यनारायण रॉय,महिला नेत्री मुनमुन भट्टाचार्य,युवा मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष उत्पल लायकउपस्थित रहे ।