Site icon Monday Morning News Network

जनहित के मुद्दों से भटककर दिशाहीन हो चुकी है भाजपा सरकार-विधान उपाध्याय

बाराबनी। केंद्र सरकार की जनविरोधी नीति और केंद्र सरकार द्वारा बंगाल को सभी सुविधाओं से वंचित करने के खिलाफ सोमवार को बाराबानी विधायक विधान उपाध्याय तथा बाराबनी ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष असित सिंह के नेतृत्व में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध रैली निकाला गया।रैली बाराबनी ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस कार्यालय से बाराबनी दोमहानी बाज़ार तक निकाली गई।

मौके पर बारबनी विधायक विधान उपाध्याय एवं राज्य के युवा तृणमूल कॉंग्रेस सचिव चंद्रनाथ साहना ने भी विरोध रैली में शामिल होकर केंद्र की नीतियों को जनविरोधी करार दिया। विधायक विधान उपाध्याय ने कहा भाजपा की सरकार सरकार देश को बेचने की साजिश कर रहे है। साथ ही बंगाल राज्य को सभी सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है।

पश्चिम बंगाल की जनता सब सडयंत्र जान चुकी है, आगामी विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा का बहिष्कार कर यह जाहिर कर देगी। प्रधानमंत्री देश के सभी सरकारी संस्थाओं को बेचने पर लगी हुई है, जिससे देश के बेरोजगारी दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। प्रधानमंत्री ने कहा था हम देश का कालाधन वापस लाएंगे, कालाधन तो वापस नहीं आया, मगर देश के कुछ चुनिंदा पूंजीपति करोड़ों रुपये लेकर भाग गए, और कालाधन आज तक वापस नहीं लाया जा सका।

रैली में जिला परिषद सदस्य पूजा माण्डी, बाराबनी ब्लॉक के युवा अध्यक्ष पार्थसारथी मुखर्जी, संतोष सिंह, जिला युवा उपाध्यक्ष राहुल रघु चौबे समेत अन्य मौजूद रहे।

Last updated: सितम्बर 14th, 2020 by Guljar Khan