Site icon Monday Morning News Network

भाजपा जिला अध्यक्ष ने सालानपुर बीडीओ की नौकरी को लेकर उठाया सवाल, कहा सीबीआई जाँच हो

सालानपुर। पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा और धांधली के विरोध में राज्य भर में बीडीओ कार्यालय का घेराव के साथ ज्ञापन कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई में सालानपुर बीडीओ कार्यलय के समक्ष भाजपाईयों ने जमकर प्रदर्शन किया।
इस दौरान नेतृत्व कर रहे भाजपा जिला अध्यक्ष ने मीडिया के समक्ष सालानपुर बीडीओ अदिति बसु पर निजी कटाक्ष करते हुए सनसनी फैला दी।
उन्होंने बीडीओ की डिग्री और नोकरी को फर्जी बता दिया, इतना ही नही उन्होंने बीडीओ पर रिस्वत देकर नोकरी पाने का भी आरोप लगाया है।
उन्होंने बीडीओ को उनके पद के लिए अयोग्य करार देते हुए कहा बीडीओ पूर्ण रूप से तृणमूल कांग्रेस के साथ मिला हुआ है।
उन्होंने बीडीओ की नोकरी और कुर्सी को फर्जी बताते हुए सीबीआई जांच की मांग की है।
वह यही नही रुके उन्होंने बीडीओ, एसडीओ, डीएम और पुलिस कमिश्नर पर भी तृणमूल कांग्रेस के साथ मिले होने का आरोप लगाया, साथ ही कहा कि अब उन्हें न्यायालय पर ही अंतिम भरोषा है।
वही मामलें को लेकर बीडीओ अदिति बसु ने कहा कि वह 2015 में उन्होंने जोइन किया है, जबकि उनका स्टेट लेवल पर थर्ड रैंक था।
उन्होंने पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को सहयोग करने के सवाल पर कहा यदि उनलोगों के पास आरोप से जुड़ा कोई भी प्रमाण है तो प्रस्तुत करें।
Last updated: जुलाई 21st, 2023 by Guljar Khan