Site icon Monday Morning News Network

राम मंदिर भूमि पूजन की ख़ुशी में भाजपा द्वारा 160 किलो लड्डू वितरण

कल्याणेश्वरी । डीवीसी लेफ्ट बैंक कल्याणेश्वरी स्थित भाजपा कार्यालय में गुरुवार को राम मंदिर भूमि पूजन को उत्सव के रूप में मनाया गया।

इस खुशी के मौके से कोई वंचित ना राह जाए इसके लिए भाजपाईयों ने कल्याणेश्वरी, लेफ्ट बैंक, अजितेश नगर, जमीर कुड़ी, क्षेत्र में 160 किलो लड्डू घर घर जाकर वितरण किया, मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा मजदूर मंच राज्य सदस्य नेता मनोज तिवारी ने कहा 500 वर्षों की तपश्या और कल्पना आज सार्थक हुई है, यह एक एक भारतीय के लिए ख़ुशी का दिन है, अयोध्या में भगवान राम की भव्य मंदिर निर्माण और नींव में देश केप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साक्षी बनना यह सोभाग्य की बात है, मंदिर निर्माण का सपना देखते देखते कई पीढ़ियों का अंत हो गया।

हमलोग बहुत ही खुश नसीब है जो आज राम मंदिर निर्माण को प्रत्यक्ष देख पा रहे है, उन्होंने कहा जब भगवन रामचंद्र वनवास से अयोध्या लौटे थे तो अयोध्या में घर घर मिठाई बटकर दिए जलाये गए थे, आज उसी प्रकार से हमलोगों ने दिया जलाकर घर घर मिठाई वितरण कर आहार्ष और उत्साह के साथ उत्सव मनाया है।

उन्होंने कहा भूमि पूजन के दिन ही उत्सव मनाने का निर्णय लिया गया था, किन्तु राज्य सरकार ने 5 अगस्त को लॉकडाउन का हिन्दुओं की आस्था को ठेस पहुँचने का कार्य किया है । मौके पर भाजपा नेता मोबिन खान, रामचंद्र साव, संतोष गौड़ा,सोनी सिंह, निमाई रॉय, मुनमुन भट्टाचार्य, राजकुमार तिवारी, प्रकाश तिवारी समेत अन्य उपस्थित रहें ।

Last updated: अगस्त 6th, 2020 by Guljar Khan