Site icon Monday Morning News Network

भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल ने नगर निगम को दिया 1 महीने का अल्टिमेटल , कहा आँख दिखा कर हमें न डराएँ

आसनसोल क्षेत्र में जल संकट को लेकर भाजपा की ओर से शुक्रवार को एक धरना प्रदर्शन किया गया । बीते कुछ दिनों से आसनसोल में जल संकट गहरा गया है । पानी की सप्लाई समय पर नहीं हो रही है या फिर उचित मात्रा में नहीं हो पा रही है । जिसे लेकर आसनसोल जिला भाजपा की ओर से आसनसोल नगर निगम के सामने एक विरोध प्रदर्शन किया गया । जिसका नेतृत्व आसनसोल दक्षिण से भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल ने किया । इस मौके पर जिला महासचिव बप्पा चटर्जी , सचिव अभिजीत राय, वरिष्ठ नेता राजीव गिरि सहित मण्डल अध्यक्ष, पूर्व एवं वर्तमान काउंसिलर सहित काफी संख्या में समर्थक एवं नेतागण उपस्थित थे ।

कर्मियों के साथ धरने पर बैठी विधायक अग्निमित्रा पाल

भाजपा मेयर को ज्ञापन देना चाहते थे । पहले तो भारी पुलिसबल की मौजूदगी में उन्हें गेट पर रोक दिया गया जहां करीब तीन घंटे के धरना प्रदर्शन के बाद उन्हें अंदर आने दिया गया । मेयर कार्यालय में नहीं थे । उनके स्थान पर घोषित उपमेयर वशीमूल हक ने भाजपा प्रतिनिधि मण्डल से मुलाक़ात की एवं ज्ञापन लिया । इस दौरान चेयरमैन भी उपस्थित थे ।

जब भाजपा कार्यकर्ता कार्यालय में प्रवेश करने की कोशिश करने लगे तो कुछ समय के लिए पूरा माहौल अशांत हो गया । हाथापाई तक की नौबत आ गयी । भारी पुलिस बल की मौजूदगी में किसी तरह परिस्थिति को संभाला गया । ज्ञापन देकर निकली अग्निमित्रा पाल ने बताया कि निगम ने स्थिति को सुधारने के लिए 1 महीने का समय मांगा है । इस पर अग्निमित्रा पाल ने चेतावनी देते हुये कहा कि एक महीने के अंदर जल संकट की समस्या नहीं सुधरी तो भाजपा और भी बृहद आंदोलन करेगी। साथ ही उन्होने चेतावनी देते हुये कहा कि उनकी पार्टी पूरे देश में विषम से विषम परिस्थितियों से लड़ रही है । उनके कार्यकर्ता को धमकाने का प्रयास तृणमूल न करे।

Last updated: मई 27th, 2022 by News-Desk Asansol