Site icon Monday Morning News Network

भाजपा-माकपा छोड़ दर्जनों ने थामा कांग्रेस का दामन

लोगो को पार्टी में शामिल करते कांग्रेस नेता शाहिद परवेज

आसनसोल -आसनसोल में कांग्रेस की खोई जमीन वापस मिलने की उम्मीद दिखाई देने लगी है. इसका श्रेय भी यहाँ के शीर्ष नेता शाहिद  परवेज को जाता है. इनकी मेहनत अब रंग लाने लगी है. रविवार को आसनसोल राहालेन स्थित सब- डिविजनल कांग्रेस कार्यालय में शाहिद परवेज के हाथो पार्टी का झंडा थामकर 150 भाजपा और माकपा समर्थक कांग्रेस में शामिल हो गए. शाहिद परवेज समेत तमाम कांग्रेसी इसे बड़ी उपलब्धि मान रहे है. मौके पर शाहिद परवेज ने बताया कि आसनसोल का संगठन पहले से कही अधिक मजबूत हुआ है, यहाँ के सभी नेता व कार्यकर्ता संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है और मेहनत आज रंग लायी है. उन्होंने बताया कि सोमनाथ चटर्जी समेत भाजपा और माकपा के 150 समर्थकों ने आज भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में अपना योगदान दिया है. जिससे आसनसोल कांग्रेस को काफी मजबूती प्रदान हुई है और अब हमसभी मिलकर कांग्रेस को आगे की ओर ले जाएँगे. इस दौरान कांग्रेस नेता विसेंट विलर, मामून रशीद, सौविक मुखर्जी, बशिष्ट सिंह, परवेज खान, गौरव रॉय, रवि राउत समेत काफी संख्या के कांग्रेसी उपस्थित थे.

Last updated: अप्रैल 8th, 2018 by News Desk