Site icon Monday Morning News Network

धारा 370 हटाने का स्वागत, जुलूस निकाल कर मनाई खुशियाँ, बांटें लड्डू

जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 व 35A हटाए जाने के उपलक्ष्य में सोमवार को लोयाबाद भाजपा द्वारा भव्य जुलुस निकाला गया।

वरिष्ठ भाजपा नेता प्रकाश नोनिया के अगुवाई में निकाली गई इस जुलुस में कार्यकर्ताओं ने जमकर पटाखे फोड़कर अपनी खुशी का इजहार किया तथा आने-जाने वाले राहगीरो व दूकानदारों के बीच लड्डू भी बाँटे।

मौके पर प्रकाश ने कहा कि आज का दिन भारत के लिए ऐतिहासिक दिन है। सही माने में आज भारत को पूर्ण आजादी मिली है।70 साल के भूल को आज प्रायश्चित मिला है।इसके लिए भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह के साथ भाजपा पार्टी बधाई के पात्र है।

इस ऐतिहासिक निर्णय लेकर मोदीजी व शाह की जोड़ी ने साबित कर दिया कि ऐसा साहसीक निर्णय लेने की क्षमता पूरे देश में किसी के पास नहीं है।कॉंग्रेस द्वारा बिल के विरोध करने पर बोले कि इनका चाल चरित्र जनता अच्छी तरह समझती है। एक बार फिर कॉंग्रेस ने देश की आवाम को दिखा दिया है।

जुलुस में मुख्य रूप से मनोज मुखिया दिनेश रवानी राणा प्रताप चौहान हरेद्र चौहान चंदन चौहान मन्नू सिंह उमेश चौहान डब्लू आलम राम सिंह पप्पू चौधरी दिनेश दिवान भूवनेश्वर महतो नवीन रवानी राजेश रवानी आशीष चौहान देव सिन्हा प्रेम चौधरी टिंकू अंसारी आदि मौजूद थे।

धारा 370 के बारे में नहीं जानते होंगे ये बातें

Last updated: अगस्त 5th, 2019 by Pappu Ahmad