Site icon Monday Morning News Network

अंडाल ब्लॉक में भाजपा प्रार्थियों को नहीं करने दिया जा रहा नॉमिनेशन

भाजपा के जिला अध्यक्ष लखन घोरुई ने तृणमूल पर आरोप लगाते हुये कहा कि अंडाल ब्लॉक में उनके प्रार्थियों को नामांकन पत्र भरने नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमलोग अंडाल प्रखंड में पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत चुनाव के लिए नॉमिनेशन फॉर्म लेने जा रहे हैं तो तृणमूल के गुंडा के द्वारा धमकाया जा रहा है और वहाँ से हटाया जा रहा है और नॉमिनेशन फॉर्म भी नहीं लेने दिया जा रहा है।साथ ही साथ यह भी कहा कि बुधवार से ही धारा 144 लगाया गया पर फिर भी सत्ताधारी दल तृणमूल के सौ से भी ज्यादा कार्यकर्ता वहाँ पर मुस्तैद रहे जिसमें हमारे कार्यकर्ता जयंतो मिश्रा ने जब नामांकन फॉर्म जमा करने गया तो उसको धमकाया गया और वहाँ से हट जाने को कहा जिसके लिए थाना में लिखित शिकायत भी किया गया तथा एसडीओ तथा अंडाल प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी इसकी जानकारी दी गई है । अंडाल के प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश हाज़रा ने बताया कि हमारे पास जो लोग आ रहे हैं उनका नामांकन किया जा रहा है।

दिलीप घोष ने प्रेस वार्ता में लगाया यही आरोप

आज कोलकाता में में भाजपा मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प0 बंगाल भाजपा अध्यक्ष ने भी यही आरोप लगाया एवं कहा कि पूरे प0 बंगाल में सभी ब्लॉक कार्यालय के बाहर गुंडागर्दी की जा रही है । तृणमूल ने नेता एवं विधायक स्वयं खड़े होकर प्रार्थियों को नामांकन पत्र भरने से रोक रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ब्लॉक कर्मचारी भी तृणमूल कार्यकर्ता की तरह कार्य कर रहे हैं । भाजपा के प्रार्थी जब नामांकन के लिए ब्लॉक जाते हैं तो वे तृणमूल नेता को फोन कर देते हैं फिर उसके लोग आकार प्रार्थी को मर-पीट कर भागा देते हैं।

Last updated: अप्रैल 4th, 2018 by News Desk Monday Morning