कल्याणेश्वरी। कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी डॉ० अजय पोद्दार सोमवार चुनाव में जीत के मनोकामना लेकर माँ कल्याणेश्वरी मंदिर में माँ की पूजा अर्चना की एवं प्रचार का किया सुभाराम्भ । इस दौरान उनके समर्थकों ने उनके जीत का नारा लगाया । डॉ० अजय पोद्दार ने कहा कि माँ कल्याणेश्वरी एवं छिन्नमस्तिका मंदिर में माँ का आशीर्वाद साथ ही चुनाव प्रचार शुरू की गई है , उनके जीत के विषय में पूछने पर उन्होंने ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि चुनाव में एक लाख से अधिक मत से जीत मिलेगा ।
उन्होंने ने आगे कहा कि मेरा मुख्य लक्ष्य कुल्टी को विकसित करना है। पिछले बीस वर्षों के चेयरमैन और तीन बार से विधायक ने कुल्टी के विकास के लिए कुछ भी नहीं किया है । इसलिये क्षेत्र के लोग अब उनसे छुटकारा चाहते है । मौके पर बबलू पटेल, इंद्रजीत पॉल, सोनू चौरसिया, शंकर यादव, मुनमुन भट्टाचार्य, समेत भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।