Site icon Monday Morning News Network

निगम के वार्ड संख्या 16 के जनसमस्याओं का निपटारा करेंगी भाजपा उम्मीदवार चंदना दास

पश्चिम बंगाल आसनसोल नगर निगम के चुनाव के दिन जैसे-जैसे करीब आ रहा हैं। ठीक वैसे-वैसे शिल्पाँचल की जनता अपनी-अपनी जन समस्याओं को लेकर अब खुलकर सामने आ रही हैं, ऐसी ही कुछ जनसमस्याओं को लेकर आसनसोल नगर निगम की वार्ड संख्या 16 की जनता भी आज अपनी इलाके की जनसमस्याओं को लेकर खुलकर सामने आई हैं। इलाके की रहने वाले बादल बाउरी कहते हैं। की उनके घर का छत टाली का हैं।

उन्होंने कई बार इलाके में स्थित तृणमूल के पार्टी कार्यालय में तृणमूल नेता सह निगम के वार्ड पार्षद को लिखित शिकायत की पर उनके घर के टूटे छत बनना तो दूर की बात किसी ने आवेदन के बाद उनके टूटे छत को एक झलक देखने तक नहीं आये, वहीं इलके के रहने वाले आदुर मल्लिक कहते हैं, की उनके इलाके में कोई स्वास्थ्य केंद्र नहीं हैं। ऐसे में उनके इलाके के लोगों को इलाज के लिए कई किलोमीटर दूर चलकर आसनसोल जिला अस्पताल आना पड़ता हैं. उनको आने और जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं। इलाके की रहने वाले जोसना बाउरी कहती हैं। उनके घर का छत भी टाली का है, जिसको सरकारी योजना के तहत बनाने के लिए जोसना ने कई बार सरकारी बाबुवों के कार्यालय के चक्कर काटे पत्र लिखें पर उनके हाथ कुछ नहीं लगा। बात यहीं ख़त्म नहीं हो जाती जोसना यह भी कहती हैं, की उनके इलाके में पेय जल बिजली की सुविधा तो हैं। पर उनके इलाके में आने-जाने वाला जो मुख्य रास्ता हैं। वह रास्ता काफी बदहाल है जिसको देखने वाला कोई नहीं।

वहीं इलाके की तमाम जनसमस्याओं को अपना सबसे बड़ा हथियार बनाकर इलाके की रहने वाली चंदना दास आसनसोल नगर निगम के चुनावी मैदान में उतर गई है और यह दावा कर रही है कि वह इलाके की रहने वाली हैं, वह इलाके की बेटी हैं, वह इलाके की बदहाली को वर्षों से देख रही हैं और उन समस्याओं से तंग आकर वह इलाके की बदहाली को दूर करने के लिए चुनाव लड़ रही हैं।

Last updated: जनवरी 6th, 2022 by Rishi Gupta