Site icon Monday Morning News Network

भाजपा उम्मीदवार अग्नि मित्रा पाल ने रानीगंज की सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की

रानीगंज। लोकसभा उपनिर्वाचन चुनाव में बी.जे.पी प्रार्थी अग्नि मित्रा पाल ने रानीगंज के स्पोर्ट्स एसेम्बली क्लब के हॉल में सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस दौरान अग्नि मित्रा पाल ने कहा कि इस चुनाव में हमलोग 200% जीतेंगे हमें जितने से कोई नहीं रोक सकता है।

उन्होंने कहा कि सत्रुघ्नं सिन्हा जो बोलते है कि बी.जे.पी को खामोश कर देंगे वो अपनी पार्टी ब दल से यही सीखे है । यह सिर्फ बोलने के लिए है।सिर्फ सत्रुघ्नं सिन्हा ही क्या बी.जे.पी को कोई भी खामोश नहीं कर पायेगी। किसी के खामोश बोल देने से बी.जे.पी खामोश होने वाली नहीं है। इस अवसर पर ग्रीन क्लब से प्रत्याशी अग्निमित्र पाल को पुष्प देकर सम्मानित किया गया । व्यवसाई महेश खेड़िया ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने व्यापारियों के लिए जीएसटी कानून लाया है पश्चिम बंगाल में व्यवसायियों के ऊपर जीएसटी अधिकारी जुल्म ढा रहे हैं एवं जीएसटी की कानून की जानकारी सटीक रूप से नहीं है ।

उन्होंने भाजपा प्रत्याशी से मांग की है कि जीएसटी के सरलीकरण की मांग उठाई जाए। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता सुनील गनेडीवाल, रानीगंज चैंबर के अध्यक्ष अरुण भर्तियां, दीपक जालान, सुधीर अग्रवाल, नरेश साव, कैलाश मोदी, संजय खेतान, राजेश सिंह सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे। सभा मैं कुल्टी के विधायक डॉ० अजय पोद्दार ने सभा को संबोधित किया। बैठक का संचालन रानीगंज भाजपा के प्रमुख डॉ’बी’ जोनमुखर्जी ने किया।

Last updated: अप्रैल 9th, 2022 by Raniganj correspondent