लोयाबाद।अपना बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत लोयाबाद में भाजपा समर्थकों ने बूथ कमिटी का गठन किया । बाघमारा विधानसभा कोर कमिटी के सदस्य प्रकाश नोनिया और हरेंद्र चौहान की अगुवाई में यहाँ के 13 बूथो पर प्रत्येक बूथ में 25 पच्चीस सदस्य बनाये गए। साथ ही हर बूथ में 5 सदस्य को ऊपर से रखा गया जो कमिटी की मोनिटरिंग करेंगे ।
बाघमारा विधानसभा कोर कमिटी सदस्य प्रकाश नोनिया ने कहा कि हमारा बूथ सबसे मजबूत है , चुनाव से पहले सारी तैयारियाँ पूरी कर ली जाएंगी।लोयाबाद मंडल अध्यक्ष हरेंद्र चौहान ने कहा बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो को लोयाबाद मंडल बूथ से भरी मतों से विजय बनाने का संकल्प सब कार्यकर्ताओं ने मिल कर लिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता लोयाबाद मंडल अध्यक्ष पप्पू सिंह ने किया।
बैठक में प्रकाश नोनिया , हरेंद्र चौहान , पप्पु सिंह, दिनेश रवानी, मनोज मुखिया, पार्षद महावीर पासी, जलाल अंसारी, सुनील रॉय, अनिल मिर्धा , मुकेश विश्वकर्मा, राजकुमार सिंह, मनोहर नोनिया, दिनेश दीवान, विक्रम रजवार, नारायण साव, विजय यादव, मो० सगीर, ऐनुल अंसारी आदि शामिल थे।