Site icon Monday Morning News Network

भाजपा की विजय संकल्प बाइक रैली में झड़प के बाद लाठी चार्ज, कई लोग हिरासत में

सालानपुर । केन्द्रीय मंत्री सह आसनसोल लोकसभा सांसद बाबुल सुप्रियो द्वारा बाराबनी विधानसभा क्षेत्र में रविवार को निकाली गयी रैली से पूरा इलाका उथल पुथल रहा, रैली को विराम लगाने के लिए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी, फलस्वरूप आमडीहा मोड़ में झड़प, देन्दुआ मोड़ में सड़क जाम तथा मदनपुर में तृणमूल कार्यालय में तोड़फोड़ की वारदात सुर्ख़ियों में रही ।

बिना अनुमति के ही क्षेत्र में निकाली गई रैली

अलबत्ता पुलिस अधिकारियों की माने तो बाबुल सुप्रियो बिना अनुमति के ही क्षेत्र में रैली निकाला गया। जिसके विरुद्ध कार्यवाही की गयी । पूरे मामले में भाजपा समर्थक अनुमति लेकर रैली निकालने की बात कह रहे है ।

पाँच मोटर साईकिल जब्त

इस मामले को लेकर भाजपा नेता सुभाशीष भट्टाचार्य तथा जीतन रजवार ने कहा कि वे लोग रैली में भाग लेने के लिए अपने समर्थकों के साथ नूनी मोड़ जा रहे थे । तभी पुलिस ने देन्दुआ मोड़ से पाँच मोटरसाईकिल जब्त कर लिया । इधर घटना के बाद आक्रोशित भाजपा कर्मियों ने लगभग 45 मिनट तक देन्दुआ-चित्तरंजन-कल्याणेश्वरी मार्ग को अवरुद्ध कर दिया और मोटरसाईकिल लौटाने की मांग करने लगे । हालाँकि पुलिस का कहना है कि देन्दुआ मोड़ में रूटिंग चेकिंग किया जा रहा था जिसमें दर्जन भर वाहन को जब्त किया गया है ।

पुलिस टीम ने रैली को आमडीहा मोड़ पर रोक दिया

दूसरी और नूनी मोड़ भाजपा कार्यालय से केन्द्रीय मंत्री सह आसनसोल सांसद बाबुल सुप्रियो तथा भाजपा युवा नेता अरिजीत रॉय की नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में भाजपा की मोटरसाईकिल रैली गोरांगडीह की ओर जा रही थी । सूचना पाकर पुलिस टीम ने रैली को आमडीहा मोड़ पर रोक दिया, जिसपर भाजपा कर्मी भड़क गए, और धक्का-मुक्की होने लगी जिसके बाद भीड़ ने मौके पर तैनात आसनसोल नार्थ थाना प्रभारी शांतनु अधिकारी पर हमला कर दिया । जिसके बात आक्रोशित पुलिस तथा रैफ के जवानों ने रैली पर लाठी चार्ज कर दिया जिससे मौके पर भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी, घटना स्थल से पुलिस ने खदेड़ कर कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया ।

तृणमूल कार्यालय में तोड़फोड़

रैली गोरांगडीह होते हुए बाराबनी की ओर जा रही थी जामग्राम भटासमोड़ पर लोगों ने केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को काला झंडा दिखाया और बाबुल गो बेक के नारे लगाये । दूसरी और रैली मदनपुर पहुँचते ही तृणमूल कार्यालय में तोड़फोड़ किया । तृणमूल नेता दीपबंधु लायक ने आरोप लगाया है कि वहाँ स्थित तृणमूल पार्टी कार्यालय भाजपा समर्थकों ने तोड़फोड़ किया और तृणमूल पार्टी झंडा को भी फाड़ दिया, मौके से पुलिस ने पाँच भाजपा समर्थकों को हिरासत में लिया है ।

बाबुल सुप्रियो ने पूरे मामले को को शाजिश बताते हुए आरोप को सिरे से नकार दिया है । और पुलिस पर दीदी के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया है ।

संवाद सहयोगी : काजल मित्रा, कौशिक मुखर्जी

वीडियो

Last updated: मार्च 4th, 2019 by Guljar Khan