Site icon Monday Morning News Network

नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या मामले के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन, पीड़ित परिवार से मिले सांसद विजय हांसदा

धरना प्रदर्शन का नेतृत्व भाजपा जिला अध्यक्ष राम दरस यादव कर रहे थे । कार्यकर्ता द्वारा हेमंत सोरेन मुर्दाबाद, हेमंत सोरेन इस्तीफा दो आदि के नारे लगाए जा रहे थे। कार्यकर्ताओं का कहना था कि पतना में हुए नाबालिग के साथ दुष्कर्म व हत्या के मामले में, सरकार द्वारा उचित कार्यवाही नहीं कि जा रही है। कार्यकर्ता मुख्यमंत्री से दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे थे भाजपा जिला अध्यक्ष राम दरस यादव ने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता द्वारा लगातार आंदोलन किया जा रहा है , लेकिन झारखंड सरकार मामले को लीपापोती करने में जुटी हैं । भाजपा जिला अध्यक्ष ने मामले को सीबीआई से जाँच कराने की मांग किया है। जिला अध्यक्ष ने कहा कि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द सरकारी सहायता भी उपलब्ध कराया जाए । कहा कि नाबालिग के साथ दुष्कर्म व हत्या करने वाले दोषियों को फांसी की सजा दिया जाए।

धरना प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष रामदरश यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणेश तिवारी, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीनिवास यादव, नगर परिषद उपाध्यक्ष रामानंद साह, नगर अध्यक्ष मनोज पासवान, कमल महावर, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रमिता तिवारी, जयप्रकाश सिन्हा, चन्द्रभान शर्मा, सुनील सिंह, प्रकाश पंडित, चांदनी देवी, गरिमा कुमारी, कृष्णा महतो,चेतन शर्मासहित अन्य भाजपा नेता शामिल थे।

लखीपुर में पीड़ित परिवार से मिले सांसद विजय हांसदा

पतना प्रखंड के लखीपुर ग्राम में पीड़ित परिवार से मिलने सांसद विजय हांसदा पहुँचे। उनके साथ पतना, बरहरवा, बरहेट और सुन्दर पहाड़ी प्रखंड के कार्यकर्ताओं भी थे। उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर वस्तुस्थिति से अवगत होकर उन्हें सांत्वना दी। साथ ही इस परिवार को क्रिया कर्म करने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए आगे भी मदद का भरोसा दिया।


उन्होंने पीड़ित परिवार, ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणों को बताया कि इस घटना में संलिप्त लोगों को पहचानकर कार्यवाही की गई है। दोषी लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिये सामाजिक स्तर पर ग्राम प्रधान द्वारा बैठक कर समाज के लोगों को जागरूक किया जाये। ऐसी घटनाएं समाज को कलंकित करती है। समाज को कलंकित करनेवाली घटनाओं को अंजाम देनेवाले लोगों पर कड़ी नजर रखा जाए, ताकि इस प्रकार की जघन्य अपराध की हिम्मत न हो।

Last updated: अक्टूबर 18th, 2020 by Sanjay Kumar Dheeraj