Site icon Monday Morning News Network

तृणमूल के वरिष्ठ नेता बी शिव दासन द्वारा लगाए गए आरोप के बाद भाजपा कार्यकर्ता मोहम्मद लालू खान ने कहा तृणमूल कॉंग्रेस से त्रस्त होकर लोग भाजपा में शामिल हो रहे

रानीगंज। रानीगंज में पिछले दिनों आयोजित बीजेपी की ओर से योग मेला एवं राज्य सचिव दिलीप घोष के कार्यक्रम के पश्चात से ही रानीगंज में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है । विशेषकर रानीगंज रोनाई के वरिष्ठ तृणमूल कॉंग्रेस के श्रमिक नेता लालू खान के बीजेपी में आने के बाद से।

मोहम्मद लालू खान के तृणमूल कॉंग्रेस छोड़कर बीजेपी मैं जाने को लेकर पिछले दिनों तृणमूल कॉंग्रेस के आसनसोल एवं पश्चिम बर्द्धमान के वरिष्ठ नेता बी शिव दासन एवं पूर्व पार्षद मोइन खान के नेतृत्व में रोनाई में ही एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें यह बताया गया कि लालू खान मात्र अकेले ही थे एवं कुछ एक लोगों को बरगला कर बीजेपी में ले गए थे । हमारे सभी तृणमूल के सदस्य , कार्यकर्ता तृणमूल के साथ हैं।

आज बीजेपी कार्यालय रानीगंज में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोहम्मद लालू खान ने कहा कि हम लोग तृणमूल कॉंग्रेस से त्रस्त होकर बीजेपी में शामिल हुए हैं और बीजेपी को आगे ले जाना है । हम लोग रानीगंज के तमाम वार्डों में अपने साथियो को भाजपा में शामिल करेंगे। हम लोग ना तो किसी को बरगलाया है। स्वयं भाजपा से प्रभावित होकर लोग भाजपा में आ रहे हैं।

Last updated: दिसम्बर 27th, 2020 by Raniganj correspondent