Site icon Monday Morning News Network

देश की सुरक्षा के बाद अब देश की सेवा करना चाहते है विश्वरूप मंडल

bishwaroop mandal election campaign asansol

मतदाताओं से मिलकर उनकी समस्याएँ सुनते आसनसोल लोकसभा कॉंग्रेस प्रार्थी बिश्वरूप मण्डल

देश की सुरक्षा के लिए भारतीय सेना में अपना 20 वर्ष योगदान देने के बाद अब देश की सेवा में अपना जीवन गुजारना चाहते है भारतीय सेना के पूर्व जवान विश्वरूप मंडल । कुछ ऐसी ही दृढ़ संकल्प अपने दिल में लिए उन्होंने आज से करीब 3 महीने पहले कॉंग्रेस के साथ हाथ मिलाया और 2019 में हो रही लोकसभा चुनाव में आम जनता के तमाम मुद्दों और समस्याओं को लिए वो आसनसोल सीट से भाजपा,तृणमूल,और सी.पी.एम. के खिलाफ चुनावी मैदान में है । वो तपती धूप में लगातार अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क कर रहे है । आसनसोल वासियों के तमाम समस्याओं से वो अवगत भी हो रहे है । इस दौरान उनको भी कई मुश्किलों का सामना भी करना पड़ रहा है जिसके बावजूद वो तमाम मुश्किलों को झेलते हुये अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रहे है ।

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुये ये कहा कि उनको आसनसोल की जनता पर उन्हें पूर्ण विश्वास है । ठीक वैसा ही जैसे उन्होंने मुझ पर किया है और वो उनके विश्वास पर खरा उतरेंगे ठीक वैसे जैसे उन्होंने देश की सुरक्षा में अपना 20 वर्ष पूरी निष्ठा के साथ बिताया । साथ में उन्होंने ये भी कहा कि वो चुनाव आयोग से ये मांग करते है के आसनसोल के लोकसभा सीट के तमाम बूथों पर 100% केंद्रीय बलों की तैनाती करने की कृपा करें । केंद्रीय बलों की मौजूदगी से मतदाता निडर होकर अपना महत्त्वपूर्ण मतदान कर सकेंगे ।


संवाददाता : ऋषि गुप्ता, आसनसोल 

Last updated: अप्रैल 26th, 2019 by News-Desk Asansol