Site icon Monday Morning News Network

पुलिस तत्पर रहती, तो मेरे भाई की हत्या टल सकती थी – मीना थापा

एसडीएम से न्याय की गुहार लगाते मृत्क बिष्णु थापा के परिजन

दुर्गापुर: दुर्गापुर प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के गैरेज मोड़ के पेट्रोल पंप के समीप दिनदहाड़े गोली चलाकर विष्णु थापा की हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी दीपक साहू को पुलिस अभी तक गिरफ्तार कर नहीं पाई है। राजनीति के शिकार विजय श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना में विष्णु थापा के परिवार के लोगों ने शुक्रवार की सुबह महकमा शासक कार्यालय में महकमा शासक शंख सातरा से मुलाकात कर मृतक विष्णु थापा की बहन मीना थापा ने आरोप लगाया कि पुलिस अगर तत्परता दिखलाती तो उनके भाई कि मौत नहीं होती। मृतक ने कोकोवेन थाना में तीन बार शिकायत लेकर गए थे, मगर पुलिस ने लौटा दिया था। घटना के दिन भी सुबह को विष्णु थापा थाना में गया था और दीपक साहू जो बार-बार धमकी दे रहा था पुलिस को इस घटना से अवगत कराया, मगर पुलिस ने कहा अपने साथियों के साथ मिलकर उसे पकड़ लो और हमारे पास लेकर आओ। एक क्रिमिनल को पुलिस साधारण मनुष्य को कहती है पकड़ने के लिए जो 6 महीना पहले एक हत्या कर चुका है और आरोप लगाया कि विष्णु थापा का मोबाइल में उस दिन जो फोन आया था उसे पुलिस ने डिलीट कर दिया है, ताकि इसका कोई सुराग ना मिले पुलिस सब कुछ जानते हुए भी दीपक साहू को छोड़ रखी थी। पुलिस के साथ इसका क्या संपर्क है, इसकी जानकारी ले सर और कहा कि अगर आरोपी दीपक साहू को नहीं पकड़ती है पुलिस तो विष्णु थापा की मां पार्वती थापा, पत्नी मुलीनचा थापा और उसके दो बेटी रीमा थापा और मनीषा थापा एक साथ मिलकर हम लोग कोकोवेन थाना के समीप बदन में मिट्टी का तेल लगाकर आग लगा लेंगे। महकमा शासक ने आश्वासन दिया है कि मृतक विष्णु थापा की हत्यारे को पुलिस बहुत जल्द अपने गिरफ्त में लेगी और कार्यवाही होगी। पकड़े गए विजय श्रीवास्तव पर परिवार के लोगों का कोई मतलब नहीं है, इससे पता चलता है कि विजय श्रीवास्तव राजनीति के शिकार बने हैं। परिवार के लोगों से पूछे जाने पर बताया कि हमें दीपक साहू को चाहिए और उसे फांसी देना होगा तभी जाकर हम लोग को शांति मिलेगी, अन्यथा हमारी लड़ाई जारी रहेगी.

Last updated: मई 11th, 2018 by Durgapur Correspondent