Site icon Monday Morning News Network

सिस्टा की ओर से मनायी गयी बिरसा मुंडा की जयंती

पंडावेश्वर। महान क्रांतिकारी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती कोलइंडिया एसी एसटी एम्प्लाइज एसोसिएशन की ओर से भीमराव अंबेडकर भवन हरिपुर में मनाया गया। इस अवसर पर सिस्टा के अध्यक्ष डॉ० एसके चौधरी ने बिरसा मुंडा के जीवन पर प्रकाश डाला ,जबकि महासचिव दीनानाथ ने कहा कि आज हमलोग भगवान बिरसा मुंडा की जन्मोत्सव मना रहे है। देश की आज़ादी में बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों को उनकी औकात को याद दिलाई थी ,संसाधन की कमी होने के बावजूद भी बिरसा मुंडा ने अपनी धरती से अग्रेजो के दमन के खिलाफ शोषितों, दलितों,कमजोरों को एकजुट करके आजादी के नायक की भूमिका अदा किया।

सोनपुर बाजारी क्षेत्र के सीएसआर अधिकारी अभिषेक दुदधवाल ने बिरसा मुंडा को स्वतंत्रता आंदोलन को तेज धार देने के साथ आदिवासी समाज के हितों की रक्षा के लिये सदैव संघर्षरत रहने वाला महानायक बताया। इस अवसर पर सिस्टा के मुराल मुर्मू ,कपिलदेव राम , प्रोफेसर जयराम पासवान ,रामप्यारे राम समेत अन्य उपस्थित थे।

Last updated: नवम्बर 16th, 2021 by Pandaweshwar Correspondent