Site icon Monday Morning News Network

विभिन्न राज्य से आए बाइकर्स ने दिया स्वच्छता एवं रोड सेफ्टी का संदेश

पनोरमा क्लब में विभिन्न राज्य से आए बाइकर्स

सालानपुर -बाइकर्स दिवस के उपलक्ष्य पर कुल्टी क्षेत्र के अंतर्गत एनएच 2 के समीप पनोरमा क्लब में विभिन्न राज्य से आए बाइकर्स ने दिया व्यक्तिगत स्वच्छता, एवं रोड सेफ्टी को लेकर जागरूकता संदेश ।

पनोरमा क्लब में इस दो दिवसीय कार्यशाला में विभिन्न राज्य से आये हुए काफी संख्या में बाइकर्स ने साथ मिलकर इस कार्यशाला को सफल बनाया । इस कार्यक्रम के सफल बनाने के लिए मुख्य तौर पर औरंगाबाद बाद से आये हुए रोड मेल्टर्स आनंद शर्मा ने सभी को एक जुट कर रोड सेफ्टी एवं स्वच्छता को लेकर जागरूक किये ।

सभी बाईकर्स ने हेलमेट, जूता, पहन कर बाइक सवार होकर बाइक रैली के माध्यम से संदेश दिया कि बिना हेलमेट में बाइक न चलाये वरना हादसा कभी भी हो सकता है और जान भी जा सकती है । साथ ही छोटे छोटे बच्चों तथा 18 वर्ष के उम्र के नीचे वाले बच्चों को बाइक चलाने न दिया जाए तो बेहतर है ।

तरुण विश्वास ने बताया कि हमारे सभी बाइकर्स भारत, नेपाल, भूटान समेत विभिन्न जगह की यात्रा बाइक से करते है। उनका मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा व बालिकाओं को सेनिटरी नेपकिन के लिए जागरूक करना है। उन्हें कहा कि जहाँ भी जगह मिलती वहाँ जागरूकता कक्षा लगा देते है।

पटना से आये हुए बीवीआर ,ईएनआरसी क्लब, पलामू , डाल्टनगंज बाईकर्स क्लब, कोलकाता से पुष्पिता क्लब, मोगरा से प्लेटिनम राइडर्स क्लब, रानीगंज से रॉयल बंगाल क्लब, रांची से मेटल राइडर्स पहुँचे ।

जागरूकता कार्यक्रम में विभिन्न राज्य से आये हुए क्लब के अध्यक्ष तरुण विश्वास, सौमित्र बोराल, सुमन पाठक, दीपक गुप्ता, अजीत कुमार, अभिषेक कुमार समेत कई बाईकर्स शामिल थे ।

Last updated: जून 22nd, 2019 by kajal Mitra