Site icon Monday Morning News Network

लिफ्ट देना पड़ा मंहगा, बाइक छीनने की कोशिश में हुई पिटाई

उसने भलाई की ओर अजनबी ने बदले में पिटाई कर दिया। मामला लोयाबाद -धनबाद से जुड़ा है। एक बाइकर्स ने एक अजनबी को कतरास जाते समय लिफ्ट दे दिया और अजनबी ने लोयाबाद पहुँचते ही अपना रूप बदलते हुये बाइक छीनने लगा। दिनदहाड़े इस घटना से चश्मदीदों की भीड़ भी हैरान थी। पहले तो भीड़ ने दोनों को मित्र समझा , लेकिन बाइकर्स ने जब सच्चाई बताई तो भीड़ सुनकर दंग रह गयी।

अजनबी ने दिया धोखा

हुआ यह कि एक बाइकर्स धनबाद के करकेन्द से कतरास अपने बाइक से जा रहा था। करकेन्द में ही एक अजनबी ने लिफ्ट मांगा और बाइक पर सवार हो गया। चलते चलते दोनों के बीच बातचीत होने लगी। बाइकर्स ने जब ये कहा कि वो यहाँ मेहमान है वह बिहार का रहने वाला है। अपने किसी रिश्तेदार का बाइक लेकर दूसरे रिश्तेदार के यहाँ कतरास जा रहा है तो अजनबी के मन में पाप उमड़ गया। लोयाबाद में रुकवाया और बाइक छिनने लगा।

बाइकर्स ने मना किया तो उसे पीटने लगा। जब भीड़ इकट्ठा होने लगी तो अजनबी मौका पाकर फरार हो गया। पुलिस को शिकायत नहीं कि गई । घटना से बाइकर्स काफी डर गया और फिर उसने अपना इरादा बदलते हुए करकेन्द वापस जाने का फैसला लिया और भीड़ से किसी एक को करकेन्द साथ चलने की विनती करने लगा।

अजनबी ने ही की मदद

अजनबी से धोखा खाने के बाद फिर उसने अजनबी से ही मदद भी मांगी । भीड़ में से ही एक व्यक्ति मदद के लिए आगे आया और उसके साथ बाइक पर बैठ कर गया ।

यह भी हत्या के तरह ही संगीन अपराध है

इस घटना के बाद से लोगों में भय और गुस्सा भी भर गया । जब इस तरह की घटना होगी तो कैसे किसी मुसीबत में फंसे व्यक्ति की मदद करेगा । हालांकि इस मामले में कोई थाने में कोई शिकायत नहीं कि गयी , फिर भी पुलिस को इस तरह के मामले में संगयन लेना चाहिए । यह भी हत्या के तरह ही संगीन अपराध है । यह विश्वास और मदद की हत्या है । लोग मजबूर और लाचारों पर विश्वास करना छोड़ देंगे जो और भी ज्यादा अमानवीय होगी ।

Last updated: फ़रवरी 10th, 2020 by Pappu Ahmad