मधुपुर-आज सुबह मधुपुर थाना अंतर्गत थाना मोड़ के पास यामाहा मोटरसाइकिल जिसका नंबर जेएच 15 एन 9087है। 19 वर्षीय चालक ने लाल बाबू नामक 60 वर्षीय वृद्ध को धक्का मारा। इससे पूरी तरह घायल हो गया। उसे तत्काल देवघर निजी अस्पताल में इलाज हेतु भेजा गया ।लालबाबू मधुपुर के डंगालपाड़ा निवासी है। जिसकी गाड़ी से धक्का लगा चालक मधुपुर सिंघो का रहने वाला है। मौके पर पुलिस गाड़ी को थाने में जब्त कर लिया है ।मामले की छानबीन चल रही है।
Last updated: फ़रवरी 5th, 2019 by