मधुपुर में बाइक चोरों के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं गुरुवार की रात 8 बजे चोरों ने अनुमंडलकर्मी की बाइक कार्यालय के बाहर से चोरी कर ली . मार्गोमुंडा थाना अंतर्गत ग्राम करंजो निवासी मुखलाल राम ने थाना में आवेदन बताया कि वे मधुपुर अनुमण्डल कार्यालय में बाइक लगाकर निर्वाचन कार्य सम्बन्धी कार्यालय में कार्य समाप्त कर लगभग 8:00 रात कार्यालय से बाहर निकले तो बाइक कार्यालय परिसर से गायब थी .उन्होंने बाइक को काफी ढूंढा लेकिन वह बाइक उन्हें नहीं मिली। पुलिस ने मामला दर्जकर हर बार की तरह जाँच शुरू कर दिया है
Last updated: मई 3rd, 2019 by