मधुपुर शहर के नया बाजार मोहल्ले से दिन के 1:30 बजे संजय झा के आवास के सामने से ग्लैमर बाइक की चोरी हो गई। संजय झा के पिता भीम झा दोपहर में गाड़ी को बाहर खड़ा कर खाना खाने के लिए अंदर गए।
खाना खाकर जैसे ही बाहर निकलना चाहे तो दरवाजा बाहर से बंद था। दूसरे दरवाजे से बाहर निकले तो देखें कि दरवाजा पर गाड़ी नहीं है। अगल-बगल में खोज किए लेकिन कुछ पता नहीं चला ।
इसकी शिकायत उन्होंने मधुपुर थाने में की है । लिखित शिकायत में उन्होंने कहा है कि उनका वाहन लाल रंग का है। जिसका पंजीयन संख्या JH15L-6538 है। इस मामले को लेकर थाना प्रभारी सत्येंद्र प्रसाद ने प्राथमिकी दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है।
Last updated: जुलाई 19th, 2020 by