Site icon Monday Morning News Network

स्कोर्पियो के चपेट में आने से बाइक सवार महिला एवं पुरुष की मौत

तेज रफ्तार स्कोर्पियो के चपेट में आने से बाइक सवार एक महिला एवं पुरुष की झरिया धनबाद मुख्यमार्ग दुःखरनी मंदिर पुल के समीप सड़क दुर्घटना में घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।

सूचना पाते ही झरिया थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पोहुच जाँच कर रहे है । प्रत्यक्ष दर्शी स्थानीय लोगों के अनुसार काले रंग की स्कार्पियो बहुत ही तेज रफ्तार में होने के कारण अनियंत्रित हो कर बाइक सवार को अपने चपेट में ले लिया । अभी भी घटनास्थल पर पुलिस एवं लोगों का भारी भीड़ जमा हो गई है।

मृतक कि पहचान भगतडीह, परसाटांड निवासी सहदेव साव का पुत्र राहुल कुमार 24 व उसकी माँ मंजू देवी उम्र लगभग 54 साल के रूप में हुई वही परिवार वालों का कहना था कि राहुल अपने माँ के साथ झरिया के एक निजी नर्सिंग होम में डॉक्टर को दिखा कर घर लौट रहा था।

इसी दौरान यह घटना घटी, स्कार्पियो कि रफ़्तार इतनी ज्यादा थी कि टक्कर के बाद भी 20 मीटर तक दोनों को घसीट कर डिवाइडर से टकरा कर दोनों कि मौत घटना स्थल पर ही हो गई और स्कार्पियो चालक भी पकड़ा गया।

Last updated: मई 16th, 2021 by Arun Kumar