Site icon Monday Morning News Network

बाइक सवार अपराधी ने पूर्व बीसीसीएल कर्मी को लूटा

लोयाबाद बाइक सवार अपराधी ने बुधवार को कनकनी पासी पट्टी निवासी व 65 वर्षीय सेवानिवृत्त बीसीसीएल कर्मी रामेश्वर मिर्धा से करीब 1500 रुपये लूट लिया। समाचार लिखे जाने तक थाने में शिकायत नहीं कि गई है। अखबार विक्रेता व रामेश्वर मिर्धा के पुत्र सुनील मिर्धा ने बताया कि दिन के करीब एक बजे उनके पिता एसबीआई शाखा से पेंशन की रकम निकाल कर लोयाबाद मोड़ पर पूजा दुकान से पूजा सामग्री खरीद कर आगे बढ़ा था ही कि बाइक पर सवार उक्त युवक ने उनका नाम लेकर आवाज दी।

अपराधी ने कहा बैंक में आपका डेढ़ लाख रुपया आया है

पिता के रुकते ही वह युवक उनके पास आया और कहा कि बैंक में आपका डेढ़ लाख रुपया आया है इसलिए बैंक में बुलाया जा रहा है। उसका पिता बैंक जाने के लिए उसके बाइक पर बैठ गया। युवक पिता को बैंक ले जाने के बजाय पुटकी की ओर जंगल के तरफ ले गया और उससे उक्त रकम छीन कर चलता बना। लगता है उक्त युवक बैंक से ही उनके पिता का पीछा कर रहा था। युवक सोचा होगा कि पूजा का त्यौहार है अधिक पैसा निकाला होगा। मोटी रकम हाथ लगेगी लेकिन उक्त बुजुर्ग के पास से मिला पैसे उसे मायूसी हाथ लगी होगी।

Last updated: अक्टूबर 7th, 2021 by Pappu Ahmad