धनबाद। जिले के सुदामडीह थाना क्षेत्र के लोको बाजार में मंगलवार की दोपहर टैंकर और बाइक सवार में सीधी टक्कर हो गई। जिसके बाद बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल बताया जाता है।
वही घायल युवक को चासनाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि जोड़ापोखर थाना में असिस्टेन्ट सब इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थापित सुमन कुमार सिंह बाइक से एक अन्य युवक के साथ जा रहे थे। इसी दौरान टैंकर से बाइक की टक्कर हो गई।
जिसमें असिस्टेन्ट सब इंस्पेक्टर की मौके पर मौत हो गई और एक अन्य सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को चासनाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
मालूम हो कि 14 अप्रैल 2021 को धनबाद जिले के जोरापोखर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर अखिलेश प्रसाद यादव की उनकी पत्नी और बच्चे के साथ एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। तीनों कार से रांची से घर जा रहे थे, तभी डाल्टनगंज में यह दुर्घटना हो गई थी।
Last updated: नवम्बर 23rd, 2021 by Arun Kumar