लोयाबाद । पंजाबी मोड़ के समीप शुक्रवार को खड़ी ट्रक में बाइक सवार युवक ने टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। खबर पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने तत्काल घायल युवक को इलाज के लिए करकेंद पीएचसी ले गया। चिकित्सक नहीं रहने के कारण उसे पीएमसीएच धनबाद में भर्ती करा दिया है जहाँ उसकी गंभीर बताई जा रही है। घायल युवक सेंद्रा का रहने वाला बताया जाता है। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि ट्रक में तेल खत्म हो जाने के कारण एयर ले लिया था जिस कारण सड़क के किनारे खड़ा था। नया मोड़ की तरफ से आ रहा बाइक सवार ने उक्त ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया।
Last updated: दिसम्बर 18th, 2020 by