बाघमारा विधानसभा से यूपीए सह कॉंग्रेस प्रत्याशी जलेश्वर महतो के पक्ष में सिजुआ स्टेडियम में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करने आए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बाघेला का स्वागत हेतु बांसजोड़ा से राम-रहीम के नेतृत्व में भव्य बाइक जुलूस निकाला गया।
सैकड़ों बाइकों में सवार होकर पार्टी समर्थकों के हुजूम लोयाबाद-कतरास मुख्य पथ होते हुए सिजुआ स्टेडियम की ओर कूच कर गए। बाइक जुलूस में प्रत्याशी जलेश्वर महतो भी बाइक में सवार थे। इस दौरान पार्टी समर्थकों ने प्रत्याशी जलेश्वर महतो के पक्ष में जमकर नारेबाजी की।
मौके पर कॉंग्रेसी नेता असलम मंसूरी, राजकुमार महतो, राहुल चौहान, शंकर केसरी, डब्लू पासवान, रामेश्वर तुरी, मुकेश सिंह, सीब्लू खान, राहुल पांडेय, मुकेश साव, मो० एहतेशाम आदि सैकड़ों समर्थक मौजूद थे।
Last updated: नवम्बर 28th, 2019 by