Site icon Monday Morning News Network

चित्तरंजन में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार

पकडे गए बाइक चोरी गिरोह के सदस्य

पकडे गए बाइक चोरी गिरोह के सदस्य

चित्तरंजन रेलनगरी स्थित चित्तरंजन थाना की पुलिस ने बाइक चोरी करने वाला एक गिरोह का पर्दाफास करते हुए 8 बाइक समेत पांच चोरों को धर दबोचा ।चित्तरंजन रेल नगरी आरपीएफ कर्मी द्वारा संरक्षित एरिया रहने के बाबजूद इस क्षेत्र से बाइक चोर खुलेआम बाइक चुराने में कामयाब होते थे । जिसके वजह से स्थानीय लोग काफी असंतुस्ट थे । पिछले डेढ़ साल में दर्जनों बाइक चोरी की रिपोर्ट चित्तरंजन थाने में दर्ज की गई है । लेकिन कोई एक भी सुराग अब तक नहीं मिल सका था ।

19 नवंबर को दो चोरों की गिरफ्तारी से जुड़ने लगे तार

परंतु पिछले 19 नवंबर चित्तरंजन आरसाइट एरिया से दो चोर बाइक चुराकर भागते समय स्थानीय लोगों द्वारा पकडे गए जिसे लोगों ने चित्तरंजन थाना की पुलिस के हवाले कर दिया । पकडे गए दोनों युवक का नाम हे जुगनू कुमार एवं विशाल शर्मा . दोनो ही मिहिजाम के कांगोइ के रहने वाले हैं. उनके पास से बाइक की चाबी का गुच्छा बरामत किया गया. साथ ही दोनों जिस बाइक में सवार होकर आये थे वो भी चोरी का ही था ।सुनियोजित तरीके से पुलिस ने पकड़े गए दोनों युवक की मदद से पूरे गिरोह को दबोच लिया . बाइक चोरों की मदद से उसके साथी रवि शर्मा नामक एक युवक को बुलाया गया । उसने दो और बाइक का खुलासा किया ।

बिहार में था चोरी के बाइक का खरीददार

तीनों युवक के पास से चार बाइक मिलने के बाद उनसे पूछ -छ के दौरान पता चला कि बिहार में रहने बाला पवन मण्डल जो कपड़ा दुकान में काम करते हैं और चोरी किये गए बाइक को कम दामो में खरीदते है. इनकी सुचना मिलने के बाद एडीसीपी (बेस्ट)अनामित्र दास के निर्देश पर चित्तरंजन थाने के एक टीम बिहार के बांका इलाका में पहुँचे । वाहन पहुंचकर स्थानीय पुलिस की मदद से पवन कुमार मण्डल को गिरफ्तार किया एवं उनके साथी विकास कुमार झा को गिरफ्तार कर लिया जिसके पास से चार और बाइक बरामद किया गया ।

एडीसीपी अनामित्र दास ने बताया कि चित्तरंजन थाना ने बहुत बढे गिरोह का भंडाफोड़ किया है. जिसमें दो को जेल भेज दिया गया है एवं तीन को रिमांड पर रखा गया है.

Last updated: नवम्बर 26th, 2017 by kajal Mitra