Site icon Monday Morning News Network

लोगो की जा सकती है जान, बिजली विभाग की लापरवाही से

कूड़ेदान के बीच बिजली ट्रांसफार्मर

बड़ी दुर्घटना की आशंका

नियामतपुर -वेस्ट बंगाल स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी की लापरवाही से कभी भी बड़ी दुर्घटना की आशंका प्रबल है. बिजली विभाग के अधिकारियों की कामचोरी के कारण इंसान और जानवरो की जान पर संकट कभी भी आ सकता है. इसका खुला उदहारण व्यस्त सड़कों के किनारे व रिहायशी क्षेत्रों में देखा जा सकता है. गौरतलब है कि बिजली विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर ट्रांसफॉर्मर लगाया गया है, लेकिन बिल्कुल ही लापरवाही के साथ लगाये गए इन ट्रांसफॉर्मरों से लोगों की जाने जा सकती है.

ट्रांसफार्मर से बिल्कुल सटकर मकान व दुकान है

ऐसा ही एक उदहारण आसनसोल-बराकर रूट के मुख्य मार्ग, नियामतपुर जीटी रोड के किनारे स्थित ट्राँफार्मर है. नियामतपुर देवी मंदिर के निकट स्थित इस ट्रांसफार्मर से बिल्कुल सटकर मकान व दुकान है. उक्त स्थान पर कूड़ेदान भी है, जहाँ रोजाना आसपास के लोग कचरा फेंकते है. सूखे गीले कचरे के साथ ही प्लास्टिक और थर्माकोल के कचरे भी होते है. कई बार इस खुले ट्रांसफार्मर की जद में आ जाते है और शॉर्ट सर्किट अथवा आग लग जाती है. ट्रांसफार्मर में लगाया कट-ऑउट भी खुला हुआ है और काफी नीचे है. जिसके कारण आये दिन कचरे की लालच में गई मवेशियों को बिजली के झटके लगते है और बार उनकी मौत भी हो चुकी है. कई बार इंसान भी इसकी चपेट में आ चुके है.

अधिकारियों के कानो में जूं तक नहीं रेंगती

ट्रांसफार्मर के समीप स्थित एक चाय दुकानदार काजल कुशवाह ने बताया कि यह काफी खतरनाक है, बिजली विभाग के बराकर कार्यालय में अनेकों बार इसकी शिकायत की गई है, लेकिन अधिकारियों के कानो में जूं तक नहीं रेंगता है. इस बारे में भाजयुमो जिला सचिव संतोष वर्मा ने बताया कि ट्रांसफार्मर को लेकर बिजली विभाग को सूचना पूर्व में कई बार दी गई और इसे सुरक्षित तरीके से रखने का निवेदन भी किया गया, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होती है, शायद विभाग के अधिकारी किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे है. लेकिन उन्हें यह इंतजार मंहगा भी पड़ सकता है, क्योंकि जिस स्थिति में यह ट्रांसफार्मर है उससे कभी भी किसी की जान ले सकता है.

Last updated: जुलाई 31st, 2018 by News Desk