Site icon Monday Morning News Network

एक युवक द्वारा बिजली कनेक्शन काटे जाने पर भड़के स्थानीय लोग

विरोध प्रदर्शन करती महिलाए

स्थानीय युवक ने बिजली कनेक्शन काटा

रानीगंज -आसनसोल नगरनिगम के वार्ड संख्या 37 स्थित यादव पाड़ा समेत गौराई पाड़ा और गोपाल बांध के स्थानीय लोगों ने बिजली आपूर्ति को लेकर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. क्षेत्र में बीते 4 दिनों से ईसीएल द्वारा आपूर्ति की जाने वाले बिजली कनेक्शन काट दिया गया है. जिससे नाराज सैकड़ों महिला-पुरुष ने बुधवार को रानीगंज से महावीर कोलियरी जाने वाली मुख्य मार्ग को घंटों जाम रखा. प्रदर्शन में शामिल कृष्णा मंडल ने बताया कि स्थानीय दो युवक गौरी सिंह और रंजीत सिंह उनके मोहल्ले में ईसीएल द्वारा आपूर्ति की जाने वाले विद्युत लाइन को शाजिस के तहत काट दिया है. जिसके कारण इस भीषण गर्मी में काफी परेशानी हो रही है. बच्चे पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं, घर में गर्मी के कारण रहना मुश्किल हो रहा है.

शिकायत करने पर होती है पिटाई

उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत जब स्थानीय पार्षद श्यामा उपाध्याय से करने जाते हैं तो श्यामा उपाध्याय के अनुपस्थिति में टीएमसी कार्यालय में बैठे रहने वाले उनके देवर टीएमसी कार्यकर्ता अर्जुन उपाध्याय लोगों से दुर्व्यवहार करते हैं. निर्मला साव ने बताया कि बीते दिन जब बिजली की आपूर्ति की मांग के विषय में हस्तक्षेप करने की बात उनसे की गई तो उन्होंने मेरे पुत्र जितेंद्र साव की पिटाई कर दी. यही नहीं उनके कार्यालय में बैठने वाले संजय गुप्ता नामक युवक ने भी मेरे पुत्र को पिटा. उन्होंने बताया कि इसके पूर्व स्थानीय निवासी अमित तिवारी के साथ भी मारपीट की गई थी. मोहल्लेवासियों ने बताया कि ईसीएल प्रबंधन के स्थानीय कुछ अधिकारी के मिलीभगत से यहाँ पर खाली क्वार्टर को हजारों रुपए लेकर बेचा जा रहा है. इनके हिमायतीयो को दो से 4000 रुपया लेकर लाइन दिया जा रहा है.

Last updated: जुलाई 18th, 2018 by Raniganj correspondent