झारखंड राज्य नोनिया चौहान महा सभा बिहार के राज्यपाल फागु चौहान को सम्मानित करेगा। राज्य के चौहान महा सभा के एक प्रतिनिधिमंडल इस बाबत राज्यपाल से मुलाकात कर झारखंड आने का न्योता दिया ।
झारखंड राज्य नोनिया चौहान महासभा के संयोजक प्रकाश नोनिया ने कहा कि राज्यपाल ने न्योता स्वीकारते हुए आने की सहमति दे दी है। उन्होंने कहा कि वे दुर्गापूजा के बाद धनबाद आएंगे। यहाँ नोनिया व चौहान समाज के लोग उन्हें सम्मानित करेंगे।
प्रतिनिधिमंडल में प्रकाश नोनिया,संगठन मंत्री संत कुमार चौहान,सुरेश चौहान,सुनील चौहान,बीरेंद्र चौहान आदि शामिल थे।
Last updated: सितम्बर 16th, 2019 by