Site icon Monday Morning News Network

डीईओ ने अवकाश स्थगन आदेश लिया वापस

जिले में मुख्यमंत्री की प्रस्तावित विकास समीक्षा यात्रा के मद्देनजर डीईओ के द्वारा शिक्षा विभाग के सभी कर्मचारियों और पदाधिकारियों की स्थगित सभी प्रकार के अवकाश को रद्द किये जाने के फरमान पर विभिन्न संगठनों की ओर से दर्ज करायी गई कड़ी आपत्ति के बाद डीईओ ने पुनर्विचार करते हुए अपने आदेश को संशोधित करते हुए वापस ले लिया है।

जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार भारती

डीईओ की ओर से इस बावत में ज्ञापांक-3521/11दिसम्बर 2017 जारी कर पूर्व के आदेश में नये सिरे से बदलाव कर दिया गया है। इससे शिक्षक संगठनों एवं सरकारी कर्मचारियों में बेहद सुकून महसूस किया जाने लगा है। इस बावत में जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार भारती ने इसे कानून की जीत बताया है । उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में तुगलकी फरमान का कोई जगह नहीं है।

Last updated: दिसम्बर 13th, 2017 by Sanjeev Kumar Gandhi