Site icon Monday Morning News Network

जबरन दुकान और प्रतिष्ठान बंद कराने वालों का बुरा परिणाम होगा : मो0 अरमान

सालानपुर। आगामी 19 जनवरी बिग्रेड चलो मुख्यमंत्री ममता ममता बनर्जी के आह्वान पर सोमवार को सालानपुर ब्लॉक तृणमूल द्वारा रूपनारायणपुर के डाबरमोड़ स्थित एक जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से बिग्रेड में हजारों लोगों को शामिल होने समेत माकपा द्वारा विगत 8 एवं 9 जनवरी बंद को विफल करने का आह्वान किया।

मोदी सरकार का पतन के दिन बहुत करीब है : मो० अरमान

सभा को संबोधित करते हुए जिला परिषद विभागाध्यक्ष अध्यक्ष मो०अरमान ने कहा 2019 में भाजपा फिनिश, मोदी सरकार का पतन के दिन बहुत करीब है। जिसका आगाज़ दिन राज्यों की चुनाव से हो चुकी है। उन्होंने कहा कि बिग्रेड में दीदी के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना है और बंगाल के विकास को गति देना है।

सत्ता में रहकर बंगाल को लूटने वाले अब घड़ियाली आँसू बहा रहे हैं

उन्होंने माकपा पर बरसते हुए कहा कि उनका बंद को बंगाल में किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सत्ता में रहकर जिन्होंने बंगाल को लूटा अब् पार्टी गरीब और मजदूर के नाम पर घड़ियाली आँसू बहा रहे है। ट्रेन , बस, स्कूल, अस्पताल किसी को भी बंद करने का अधिकार नहीं है।

जबरन दुकान और प्रतिष्ठान बंद कराने वालों का बुरा परिणाम होगा

उन्होंने चेतावनी देते हुये कहा कि तृणमूल सरकार में जनता बंद और हड़ताल भूल चुकी है। जबरन दुकान और प्रतिष्ठान बंद कराने वालों का बुरा परिणाम होगा। उन्होंने व्यवसायियों से अपने अपने प्रतिष्ठान को खुला रखने का आह्वान किया तथा कहा कि तृणमूल पार्टी और प्रशासन आपके साथ है। किसी को भी भय करने की आवश्यकता नहीं है। मौके पर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी घासी करमकार, जीप सदस्य कैलाशपति मंडल, तृणमूल युवा नेता भोला सिंह, रूपनारायणपुर प्रधान रानू रॉय, सामडीह प्रधान जनार्धन मंडल, जीतपुर प्रधान तापस चौधरी, अल्लाडीह प्रधान मो०सलीम, आचड़ा उप-प्रधान हरेराम तिवारी, समिति सदस्य सुशांतो हेम्ब्रम, तपन तिवारी, सुजीत मोदक, रुमेली दास, संजय सुकुल, सुजीत दस्तीदार, उदय घोष, सुलेखा दास समेत सैकड़ों की संख्या में तृणमूल कर्मी उपस्थित थे।

Last updated: जनवरी 7th, 2019 by Guljar Khan