Site icon Monday Morning News Network

पंचायत के ठीक सामने काट दिया विशाल पीपल का पेड़, प्रधान को जानकारी नहीं

अल्लादी पंचायत के ठीक सामने काट दिया विशाल पीपल का पेड़

(पश्चिम बर्धमान – सलानपुर) क्षेत्र में हरे पेड़ काटने वाला गिरोह सक्रिय है। जो लगातार इन पर आरियाँ चला रहा। मजे की बात तो यह है कि गिरोह दिनदहाड़े अल्लडी पंचयात के महज सौ मीटर के दूरी में खड़ी पेड़ों पर आरियाँ चलाता रहा ऐसे में न तो अल्लादी पंचयात के प्रधान को कुछ जानकारी है न है। जब पत्रकार ने इसे देखा तो इसकी सूचना स्थानीय पंचयात को दी लेकिन पंचयात के उप-प्रधान उज्ज्वल मंडल ने बताया उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है और नाही इनसे कोई लिखित सूचना दिया गया ।

सरकार कर रही है करोड़ों रुपया खर्च

देश में हरित क्रांति लाने के लिए पेड़ो के लिए करोड़ों रुपए का खर्च राज्य सरकार कर रही है। वहीं जगह-जगह पेड़ काटने वाला गिरोह सक्रिय होता जा रहा है। सोमवार को ही स्थानीय अल्लडी पंचयात के ठीक सामने गिरोह के लोग विशाल पीपल का पेड़ काटते रहे। लेकिन न तो पुलिस ने उन्हें टोका और न ही वनविभाग के अधिकारियों ने इसका संज्ञान लिया। वहीं रूपनारायनपुर वन विभाग के ऑफिसर मिलन मण्डल ने बताया कि उन्हें इस बारे में कोई सूचना नहीं मिली थी लेकिन अब वन विभाग के ओर से कुछ लोगों को भेजा जायेगा और पेड़ काटने वाले के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही कि जाएगी ।

Last updated: अप्रैल 4th, 2018 by kajal Mitra