Site icon Monday Morning News Network

एसडीपीओ के नेतृत्व में चतरा में बड़ी सफलता, प्रतिबंधित टीएसपीसी के रीजनल कमिटी के दो आक्रमक सदस्य गिरफ्तार

चौपारण प्रखंड के ग्राम पंंचायत बच्छई निवासी चतरा जिले के सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में बनी छापेमारी टीम को बड़ी सफलता मिली है। जिसमें प्रतिबंधित टीएसपीसी नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है। उक्त जानकारी चतरा जिले के एसपी राकेश रंजन ने प्रेस वार्ता कर बताया।

उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर रीजनल कमिटी सदस्य आक्रमण दस्ते का दो कुरियर सह नक्सली समर्थक विशुन गंझू और पिंटू गंझू को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में गठित लावालौंग थाना की टीम ने जोजवारी गाँव के समीप से दोनों आक्रमक नक्सली को गिरफ्तार किया गया है। नस्कसलियो कि पास से मोटोरोला व विभिन्न कंपनियों का 13 वॉकी-टॉकी सेट, दो मोटरसाइकिल व एक मोबाइल फोन जब्त किया गया। जिसे जब्ती सूची बना कर गिरफ्तार दोनों नक्सली को जेल भेज दिया गया।

Last updated: अक्टूबर 31st, 2021 by Aksar Ansari