Site icon Monday Morning News Network

तृणमूल कांग्रेस के बड़े नेता अनुब्रत मंडल गिरफ्तार, पशु तस्करी मामले में सीबीआई ने की कार्रवाई 

आसनसोल। सीबीआई ने गुरुवार की सुबह तृणमूल कांग्रेस के बड़े नेता अनुब्रत मंडल को गिरफ्तार किया है। पशु तस्करी मामले में अनुब्रत मंडल की गिरफ्तारी हुई है। उन्हें बुधवार को जांच एजेंसी के समक्ष पेश होना था लेकिन वह पेश नहीं हुए। अनुब्रत मंडल बीरभूम के टीएमसी जिलाध्यक्ष हैं। बताया जा रहा है कि इस केस में मंडल सीबीआई का सहयोग नहीं कर रहे थे, और वह जांच एजेंसी को चकमा दे रहे थे। मंडल की गिरफ्तारी तृणमूल कांग्रेस के लिए  एक बड़ा झटका है। तृणमूल के दूसरे बड़े नेता पार्थ चटर्जी पहले से ही ईडी की गिरफ्त में हैं। अब अनुब्रत मंडल पर सीबीआई की कार्रवाई हुई है। अनुब्रत के पास से सीबीआई को 49 संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं। सीबीआई का कहना है कि अनुब्रत पशु तस्करों के संपर्क में थे। अनुब्रत बंगाल सरकार में मंत्री तो नहीं हैं लेकिन वह ममता के करीबी नेताओं में से एक हैं। बताया जाता है की सीबीआई ने अनुब्रत से कहा था  अगर बुधवार को उसके समक्ष पेश नहीं हुए तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। बावजूद इसके वह जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए। गुरुवार सुबह सीबीआई की टीम अर्धसैनिक बलों के साथ उनके घर पहुंची और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। जांच एजेंसी ने न्यायालय से अनुब्रत की गिरफ्तारी का अरेस्ट वारंट भी निकलवाया था। इस अरेस्ट वारंट के साथ ही सीबीआई अनुब्रत  मंडल के घर पहुंची।
तृणमूल कांग्रेस के दो नेताओं के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई हुई है। बताया जा रहा है कि गोतस्करी मामले में सीबीआई ने अनुब्रत से दस्तावेज जमा करने के लिए कहा था लेकिन वह मेडिकल ग्राउंड का बहाना बनाकर जांच एजेंसी के सामने आने से बच रहे थे। पेशी के लिए सीबीआई उन्हें कम से कम 10 बार समन जारी कर चुकी थी।आसनसोल कोर्ट परिसर स्थित पांच मंजिला बिल्डिंग में सीबीआई जज राजेश चक्रवर्ती का कोर्ट रूम है, जहाँ पुलिस बल की भारी व्यवस्था की गई है, पूरे क्षेत्र को बेरिकेडिंग कर दी गई है, साथ ही आईपीएस और डब्लूबीपीएस रैंक के कई अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था और मोनिटरिंग कर रहे है।सूत्रों के अनुसार अनुब्रत को दोपहर 2.30 से 3.00 बजे के बीच सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा, हालांकि इसके पूर्व अनुब्रत मंडल का आसनसोल के किसी सरकारी अस्पताल में मेडिकल जांच किए जाने की बात सामने आ रही है।

Last updated: अगस्त 11th, 2022 by Guljar Khan