Site icon Monday Morning News Network

बंगाल में भाजपा को बड़ा झटका, सांसद अर्जुन सिंह ने थामा तृणमूल का हाथ

कोलकाता। तृणमूल में शामिल होते ही अर्जुन सिंह ने भाजपा पर अरोप और हमलों का बौछार लगा दिया है, अर्जुन सिंह ने कहा कि भाजपा बंगाल सिर्फ एयर कंडीशनर घर में बैठकर फेसबुक से बंगाल में राजनीति नहीं कर सकती है। इसीलिए भाजपा का बंगाल में दिन-प्रतिदिन ग्राफ गिर रहा है। जनता के सुभचिंतक नेताओं को जमीन स्तर पर राजनीति करना पड़ता है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बंगाल दौरे के एक महीने के भीतर ही राज्य में भारतीय जनता पार्टी को एक और झटका लगा है। भाजपा के लोकसभा सांसद अर्जुन सिंह कोलकाता में पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में टीएमसी में शामिल हो गए हैं। हाल ही में भाजपा सांसद ने राज्य नेतृत्व पर आरोप लगाया था कि संगठन में एक वरिष्ठ पद पर रहने के बावजूद उन्हें ठीक से काम नहीं करने दिया जा रहा है।
तृणमूल में शामिल होने पर अर्जुन सिंह ने कहा कि जिस राजनीतिक दल में दूसरे की तरफ उंगली दिखाने की कोशिश की जाती है, उसी भाजपा में 2 सांसद तृणमूल के हैं जिन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है। मैं उनसे भी निवेदन करूंगा कि वे दोनों सांसद इस्तीफा दें। मुझे एक घंटा नहीं लगेगा, मैं इस्तीफा दे दूंगा। बंगाल भाजपा सिर्फ एयर कंडीशनर घर में बैठकर फेसबुक से बंगाल में राजनीति नहीं कर सकती। इसीलिए बंगाल भाजपा का दिन-प्रतिदिन शाख गिर रहा है। जनता के दिलों को जीतने के लिए, जमीन स्तर पर राजनीति करना पड़ता है। भाजपा नेता ने शुक्रवार को राज्य नेतृत्व पर निशाना साधते हुए कहा था कि मैं हाल ही में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा जी से मिला था। इस दौरान उन्हें बताया था कि राज्य में संगठन की स्थिति क्या है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में समर्पित कार्यकर्ताओं को कार्य करने नहीं दिया जा रहा है, यहां तक कि मुझे भी एक वरिष्ठ पद पर रहने के बावजूद काम करने का मौका नहीं दिया जा रहा है।

Last updated: मई 22nd, 2022 by Guljar Khan