Site icon Monday Morning News Network

बाबुल सुप्रियो की रैली के दूसरे दिन ही बिधान उपाध्याय ने भी दिखाया दम , कहा 2021 में तृणमूल की जीत महसूस कर भाजपा नेता अभी से पागल हो चुके हैं

बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय एवं तृणमूल बाराबनी ब्लॉक अध्यक्ष सह जिला परिषद् सदस्य असीत सिंह के नेतृत्व में सोमवार को गौरांगडीह स्वस्थ्य केंद्र से लेकर आसनसोल चौरंगी मोड़ तक एनआरसी प्रतिवाद रैली निकाली गयी ।

सैकड़ों की संख्या में मोटर साईकिल एवं हजारों समर्थकों के निकाली गयी रैली से गौरांगडीह आसनसोल मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही । हालाँकि तनाव, सुरक्षा एवं यातायात को सुगम बनाने के लिए बाराबनी पुलिस एवं आसनसोलनॉर्थथाना के साथ-साथ अतिरिक्त जवानों की भी व्यवस्था की गयी थी ।

रैली गौरांगडीह से लाव-लश्कर के साथ पहुँची थी, जहाँ पुलिस पहले से ही भाजपा पार्टी कार्यालय को सुरक्षा घेरे में ले रखा था । विधायक विधान उपाध्याय, ब्लॉक अध्यक्ष असीत सिंह एवं माधव तिवारी से संयुक्त रूप से नूनी मोड़ में नई तृणमूल पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया ।

विगत रविवार को आसनसोल लोकसभा सांसद बाबुल सुप्रियो एवं भाजपा केन्द्रीय कमिटी नेता सह बंगाल पर्यवेक्षक मुकुल रॉय ने नेतृत्व में नूनी मोड़ से गौरांगडीह तक रैली निकाली गयी थी, लोग इसे एक दिन बाद ही तृणमूल की रैली को शक्ति प्रदर्शन की संज्ञा दे रहे है ।

विधायक ने तृणमूल की रैली को एनआरसी प्रतिवाद रैली बताया

हालाँकि बाराबनी विधायक ने तृणमूल की रैली को एनआरसी प्रतिवाद रैली बताया है लेकिन कुछ लोग इस रैली भाजपा की रैली का प्रतिवाद और शक्ति प्रदर्शन बता रहे हैं ।

उन्होंने भाजपा मुकुल रॉय के कटाक्ष के सवाल “विधायक और सभापति को कुछ दिन बाद भाजपा में आने के लिए लाइन लगना होगा” पर उन्होंने कहा दीदी के सैनिक है, दीदी के साथ थे, हैं और मरते दम तक दीदी के साथ रहेंगे ।

उन्होंने कहा कि भाजपा के के पास वाशिंग मशीन है, भाजपा ज्वाइन करते ही चोर चंडाल सब वाशिंग मशीन से शुद्ध हो जाते है । उन्होंने कहा मुझे पॉवर की लोभ नहीं है,  पॉवर की  लोभ भाजपा नेताओं को ही अधिक है, इसीलिए अनाप-सनाप बकते रहते है ।

उन्होंने नूनी मोड़ पार्टी कार्यालय को लेकर कहा कि तृणमूल का यहाँ पहले से पार्टी कार्यालय था कुछ लोग पार्टी से गद्दारी कर बाकि आपलोग जानते ही है, इसीलिए यहाँ पुनः नई पार्टी कार्यालय का आज उद्घाटन किया गया ।

उन्होंने एनआरसी पर कहा तृणमूल शुरूआत से ही एनआरसी का विरोध कर रही है और आगे भी करते रहेंगे इसके लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर केंद्र सरकार के विरुद्ध पूरे राज्य में तृणमूल विरोध कर रही है ।

तृणमूल बाराबनी ब्लॉक अध्यक्ष सह जिला परिषद् सदस्य असीत सिंह ने कहा बाराबनी ब्लॉक में भाजपा नामका कोई पार्टी नहीं है, कुछ सीपीएम का ही उदंड लोग है, जो कभी इधर तो कभी उधर कर क्षेत्र में अशांति फैलाते है ।

उन्होंने रविवार को भाजपा के कार्यक्रम को लेकर कहा यहाँ उनका कोई पृष्ठ भूमि नहीं है । बाहर  से 80-85 गाड़ी में लोग भर कर लाये थे । उन्होंने मुकुल रॉय पर कटाक्ष करते हुए कहा मुकुल रॉय खुद की तरह सभी को समझते है, जिस तरह कुर्सी के लोभ के लिए वो तृणमूल का साथ छोड़ दिया, हमलोग ममता बनर्जी की आदर्श पर चल कर पार्टी करते है करते रहेंगे,कही और जाने का सवाल ही नहीं उठता है ।

मौके पर जामग्राम पंचायत प्रधान केशव राउत, पनुडिया पंचायत प्रधान राजेश हासदा, उप-प्रधान विश्वजीत सिंह, आसिष मंडल, माधव तिवारी, समेत सैकड़ों की संख्या तृणमूल समर्थक उपस्थित थे

Last updated: नवम्बर 25th, 2019 by Guljar Khan