Site icon Monday Morning News Network

विद्यालय भवन एवं श्मशान घाट का विधायक विधान उपाध्याय ने किया उद्घाटन

बाराबनी प्रखंड के मजियारा में नए स्कूल भवन का उद्घाटन के साथ-साथ एक नए श्मशान घाट का निर्माण किया गया ।

बाराबनी ब्लॉक के जिला परिषद के ओर से नवनिर्मित उच्च विद्यालय भवन का उद्घाटन शनिवार को विधायक विधान उपाध्याय ने समारोहपूर्वक किया. भवन का निर्माण 23 लाख की लागत से पूर्ण हुआ है.

विधायक विधान ने कहा कि कक्षा एक से दशवीं कक्षा तक के छात्रा छात्राएं अब इस स्कूल में पढ़ाई कर सकते हैं । लोगों की नजरों में भले ही एक छोटा सा स्कूल दिखे. लेकिन वास्तव में विद्यालय मानव का निर्माण करता है. उन्होंने कहा कि आप राज्य सरकार के विद्यालय पर अपना विश्वास बनाये रखे, आपके बच्चे निश्चित आगे बढ़ेंगे. लोगों के पास उतना पैसा नहीं कि वे अपने बच्चे को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाये. ऐसे में राज्य सरकार के विद्यालय इलाके के लिए एक बेहतर विकल्प है एवं सरकार द्वारा हर क्षेत्र में स्कूल की बृद्धि की जा रही है । इस इलाके के बच्चों को बहुत दूर तय कर स्कूल जाना पड़ता था उनके कठिनाई को देखते हुए मझियारा में जिलापरिषद द्वारा नए स्कूल का निर्माण किया गया । बाद में इसे उच्च विद्यालय भी बनाए जाएगा ।

विधायक द्वारा मझियारा क्षेत्र में बाराबनी पंचायत के सहयोग से 19 लाख की लागत से एक नए श्मशान घाट का निर्माण किया गया जहाँ बाउन्ड्री दीवाल, लाइट, पानी की व्यवस्था के साथ शेड भी बनाया जाएगा ताकि बरसात में किसी को असुविधा न हो ।

इस मौके पर बाराबनी ब्लॉक के जिलापरिषद असित सिंह, विभागाध्यक्ष पूजा मांडी, पानुरिया उप प्रधान विश्वजीत सिंह, समेत आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Last updated: मार्च 2nd, 2019 by kajal Mitra