Site icon Monday Morning News Network

लड़ाई झगड़ा नहीं करना है लेकिन कोई छेड़े तो मार खाकर नहीं लौटना है -विधान उपाध्याय

हार से आत्मविश्वास खोए तृंका कर्मियों को विधायक विधान ने दी नई उर्जा

सालानपुर । बाराबनी विधानसभा के कपिस्टा में बुधवार को बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय के नेतृत्व में आयोजित कर्मी सभा में लोकसभा चुनाव में हार से आत्मविश्वास खोए तृणमूल कर्मियों के भीतर नई उर्जा का संचार किया गया । आयोजन में मुख्य रूप से उपस्थित जिला परिषद् सदस्य असीत सिंह तथा पूजा माड्डी ने भी तृणमूल कर्मियों का मनोबल बढ़ाया ।

विधायक विधान उपाध्याय ने कहा कि हारने वालों को जीतने का जिद होता है । भाजपा की जीत मौसमी तूफान है, तृणमूल बंगाल की जमीनी पार्टी है, इसीलिए हार से हताश होने की आवश्यकता नहीं है, तृणमूल जन सेवा और विकास पर विश्वास करती है, कुछ लोगों को जात-पात और संप्रदाय हिंसा अच्छी लगती है, उनका भाजपा स्वागत करती है । ऐसे लोगों को तृणमूल में कोई स्थान नहीं है ।

उन्होंने कहा कि बाराबनी विधानसभा में किसी को हिम्मत नहीं है मार दंगा करने की यहाँ की मिट्टी में स्व० मानिक उपाध्याय की त्याग और सेवा शामिल है, उन्होंने तृणमूल कर्मियों से आह्वान किया की किसी से भी लड़ाई झगड़ा नहीं करना है । उसके बाद भी कोई छेड़े तो मार खाकर नहीं लौटना है । वह जमाना लाद चुका है जब एक गाल पर थप्पड़ मरने से दूसरा गाल आगे कर दिया जाता था । उन्होंने कहा कि तृणमूल पार्टी से कुछ भूल जरूर हुई है जिसपर मंथन किया जा रहा है । हम अपनी भूल को अवश्य ही सुधारेंगे और बाराबनी में विकास की गंगा बहाते रहेंगे ।मौके पर विश्वजीत सिंह आशीष मंडल समेत सैकड़ो की संख्या में तृणमूल समर्थक उपस्थित थे।

Last updated: मई 29th, 2019 by Guljar Khan