कल्याणेश्वरी। कल्याणेश्वरी मैथन डैम मुख्य मार्ग जामिरकुड़ी तारा माँ लॉज के निकट सोमवार की देर संध्या रॉयल एनफील्ड(बुलेट) एवं साईकिल की आमने सामने भिड़ंत में साईकिल सवार की मौत हो गई, मंगलवार की देर संध्या आपसी समझौता एवं मृतक के परिजनों को छह लाख मुआवजा की सहमति के बाद मृतक का अंतिम संस्कार किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल्याणेश्वरी निवासी जयंतो घोष के पुत्र तनमय घोष तथा उनके मित्र आकाश नस्कर बुलेट संख्या WB38AU9648 पर सवार होकर मैथन डैम की ओर जा रहे थे, तभी साईकिल पर सवार होकर कल्याणेश्वरी की ओर अपने घर देवीपुर लौट रहे 65 वर्षीय निवासी आनंदमय पाल की जोरदार टक्कर हो गई। घटना में साईकिल सवार आनंदमय पाल की सर पर गंभीर चोट और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इधर सूचना मिलते ही चौरंगी एवं कल्याणेश्वरी पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से घायल आनंदमय पाल को आसनसोल स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के काफी प्रयास के बावजूद भी मंगलवार को आनंदमय पाल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक आनंदमय पाल साईकिल पर कोयला बेचकर परिवार का भरण पोषण करते थे। घटना के बाद से परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है। और परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।
मंगलवार को मृतक के अंत्यपरीक्षण के बाद परिजनों ने शव रखकर 10 लाख मुआवजे की मांग की। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद मृतक के आश्रित परिवार को छह लाख मुआबजा देने की सहमति बनी। दूसरी ओर दुर्घटना में बाइक सवार दोनों युवक भी घायल बताया जा रहा है जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।