Site icon Monday Morning News Network

अराजक तत्वों ने युवक की पिटाई कर मोबाइल और सोने का चैन छिन लिया

फाइल फोटो

बुधवार की देर रात को बीरभानपुर मोड़ संलग्न एक युवक को अराजक तत्वों ने जमकर पिटाई कर दी। उसके बाद उसका मोबाइल फोन और गले का चैन लेकर वहाँ से फरार हो गए। घटना के बाद युवक ने कोकोवेंन थाना में शिकायत दर्ज कराई है। घटना वीरभानपूर श्मशान मोड़ की है।

जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात दो बदमाशों ने मारपीट करते हुए राजेश शेख से मोबाइल फोन और सोना का चैन छिनताई करते हुए मोटरसाइकिल से फरार हो गया। छिनताई का मामला थाना में दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

ओल्ड कोर्ट नाईमनगर के निवासी राजेश शेख ने बताया कि बीते रात वह अपने दोस्त को बाकूड़ा छोड़ कर वापस घर लौट रहा था। उसी दौरान ठीक वीरभानपूर श्मशान मोड़ के समीप उसके मोबाइल पर उसके पिता ने फोन किया।

वह गाड़ी खड़ा कर मोबाइल फोन पर पिता से बात कर ही रहा था, कि उसी समय मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक उनके समीप आकर गाली-गलोज करने लगें। गाड़ी की शीशा खोलकर उन्होंने उन लोगों से बात करने का कोशिश किया।

तभी एक युवक ने मारपीट शुरू कर दिया। मोटरसाइकिल की चाबी से हमला किया। जिसमें राजेश बुरी तरह घायल हो गया और वह गिर पड़ा। उसके बाद मोबाइल फोन और गले से सोना का हार छिनताई करते हुए फरार हो गया। दुर्गापुर महकमा अस्पताल में चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करने के बाद छोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पाकर कहा कि इस तरह की घटना इलाके में हो रही है।

पुलिस के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि इलाके की पुलिस बाकूड़ा मोड़, एसबी मोड़, मूचिपाड़ा, बैरेज मोड़ इलाके में ट्रकों से पैसे वसूली में व्यस्त रहती है। जिसके वजह से इलाके में आपराधिक घटनाओं में बीते कुछ महीनों से वृद्धि हो रही है। यह सिर्फ एक दिन की घटना नहीं है, बल्कि हर एक दिन छिनताई की घटना घट रही है। उन्होंने कहा कि रात के समय में लोगों को सुरक्षा न देकर ट्रकों से वसूली करने में पुलिस लगी है।

Last updated: मार्च 7th, 2019 by Durgapur Correspondent