रानीगंज। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की 125वीं जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। रानीगंज भाजयुमो की तरफ से बाईक रैली निकाली गई जो स्टेशन के समीप स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर समाप्त हुई। जिसके बाद सफाई अभियान चलाया गया एवं मारवाड़ी अस्पताल में मरीजों के बीच फल वितरण किया गया।
जिला सचिव दिनेश सोनी ने कहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद जिन्होने बंगाल और बंगाली का गौरव दिलाया नेता जी के जन्मदिवस को शौर्य दिवस का नाम दिया देश की आजादी में नेता जी के शौर्य की अहम भूमिका रही है।
मुख्य रूप से भाजयुमो जिला महासचिव दीपक सिंह, उपाध्यक्ष सजीव मोहंती सचिव दिनेश सोनी मंडल अध्यक्ष राजेश मंडल, सागर राय सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Last updated: जनवरी 23rd, 2021 by