Site icon Monday Morning News Network

भुनेशवर राजधानी ट्रेन में फूड पॉइजनिंग , 17 यात्री बीमार

bhuvaneshwar-rajdhani-train-food-poisoning

गोमो : नई दिल्ली से भुवनेश्वर जाने वाली राजधानी एक्स्प्रेस ट्रेन स. 22823 के कोच न. बी /3 और ब /5 कोच के लगभग 17 यात्रियों को उल्टियाँ -पेट दर्द की शिकायत पर पूरा रेल महकमा सकते में आ गया । गोमो रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नम्बर एक पर ट्रेन जैसे ही पहुँची गोमो के सभी बड़े रेल अधिकारियों के साथ-साथ रेल डॉक्टरों की टीम ने भुक्तभोगी यात्रियों का इलाज किया । लगभग 35 मिनट ट्रेन गोमो में खड़ी रही सभी भुक्तभोगी यात्रियों का इलाज के बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया ।

यात्रियों से बात करने पर यात्रियों ने बताया कि बीती रात ट्रेन के पेंट्री कार से सभी यात्रियों ने खाना खाया था जिसके बाद यात्रियों की तबियत खराब होने लगी । उल्टी –पेट में दर्द होने की शिकायत आने लगी -एक यात्री जो कि B-5 में यात्रा कर रहे थे उन्होंने कहा कि खाने में उन्हें तेलचट्टा मिला ट्री वालों को दिखाने के बाद उनका खाना चेंज कर दूसरा खाना दिया गया। दूसरे एक प्रेग्नेंट महिला ने बताया कि खाना खाने के कुछ घण्टे बाद से ही उल्टियाँ होने लगी। दूसरे यात्री ने बताया कि खाने में जो चिकन था वो बिल्कुल खराब था । पेंट्री कार के मैनेजर को शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई ।

खाने में गड़बड़ी से सुपरवाइजर का इंकार

सुपरवाइजर (पेंट्री कार)-बताया कि उनके द्वारा परोसी गई खाने में कोई शिकायत नहीं थी। पूरी ट्रेन को खाना परोसा गया लेकिन बी /3 कोच के एक यात्री की तबियत खराब हुई है

बी0सी0 मंडल (चीफ यार्ड मास्टर -पूर्वी मध्य रेलवे ) ने बताया कि राजधानी एक्स्प्रेस ट्रेन के बी/3कोच के 17 यात्रियों को फूड पॉइजनिंग की शिकायत थी । रेलवे डॉक्टरों की टीम ने सभी यात्रियों का इलाज किया है । कोई ज्यादा गंभीर रूप से बीमार नहीं है ।

मौके पर, बी सी मंडल सी वाई एम गोमो, के के ओझा सी टी आई, राजू शर्मा टीटीई, जी आर पी थाना प्रभारी शमशेर अली, आरपीएफ इंस्पेक्टर टी सज्जाद के इलावे दर्जनों रेल कर्मचारी पैसेंजरों के इलाज में लगे रहे ।

Last updated: अप्रैल 7th, 2019 by Nazruddin Ansari