Site icon Monday Morning News Network

त्रिपक्षीय टीम ने कोलियरियो में जाकर सुरक्षा उपायों का जायजा लिया

ईसीएल कार्पोरेट स्तर के केंद्रीय मजदूर संगठनों के साथ त्रिपक्षीय टीम ने पांडेश्वर क्षेत्र के सभी कोलियरियो में जाकर सुरक्षा उपायों का जायजा लिया और होगो क्लब खुट्टाडीह में आकर रिपोर्ट तैयार किया। त्रिपक्षीय टीम में खान श्रमिक काग्रेस के अंगद उपाध्याय,सीटू के विनोद सिंह, एटक के बनर्जी, यूटीयूसी जितेन मण्डल, आईएसओ के समरदेव नाथ समेत अन्य उपस्थित थे।

खान श्रमिक कांग्रेस के प्रतिनिधि अंगद उपाध्याय ने खदानों में सुरक्षा को लेकर अपनी राय देने के साथ क्षेत्र में दो ही चिकित्सक रहने पर चिंता जताते हुए कहा कि इस मुद्दे को लेकर कारपोरेट की बैठक में उठाया जायेगा और क्षेत्र में और चिकित्सक की तैनाती की मांग की जायेगी। सीटू के विनोद सिंह ने खुट्टाडीह ओसीपी में सुरक्षा की दृष्टि से बैंच की जगह कम रहने का मुद्दा उठाया और इसे सुधार करने की रिपोर्ट का उल्लेख किया और कहा कि कोयला चोरी पर अंकुश लगाने की जरूरत है,

इसके लिये स्थानीय प्रशासन को मदद करना चाहिए। एटक के कल्याण बनर्जी ने भी भूमिगत खदानों में सुरक्षा में बढ़ौतरी की बात कही। महाप्रबंधक एसके मुखोपाध्याय ने कहा अभी इस क्षेत्र में आये कम समय हुआहै, खदानों में सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है और जो जो कमी होगी उसको सुधार करने के साथ सभी सदस्यों की राय को ध्यान में रखते हुए कार्य किया जायेगा।

इस अवसर पर एजीएम एके सेनगुप्ता, सुरक्षा अधिकारी (खनन) जयदेव दंग, डीजीएम प्रमोद कुमार, कृष्णा प्रसाद, अनिल कुमार, प्रबंधक एस.चटर्जी, संजय कुमार, केडी चटर्जी के अलावा स्थानीय नेता आरएस यादव, प्रकाश घोष समेत अन्य उपस्थित थे।

Last updated: दिसम्बर 14th, 2018 by Pandaweshwar Correspondent