धनबाद/बाघमारा। बरोरा पंचायत के भूमिहीन लाभुकों का सरकार द्वारा आवंटित जमीन पर भूमि पूजन किया गया। वर्तमान में बरोरा के लगभग 65 लाभुकों का जमीन अभी तक आवंटन हो चुका है। बरोरा के बिच्छू पहाड़ी पर बन रहे आवास निर्माण के स्थल को बरोरा नगर नाम रखने पर सभी लोगों ने अपनी सहमति दे दिया।
इस मौके पर मुख्य रूप से पंचायत कार्य समिति सदस्य बलिराम चौहान, वार्ड सदस्य मोती भुइया, स्वयंसेवक लक्ष्मण कुम्हार, शत्रुघ्न चौहान, भरत चौहान, शांति देवी, कृष्णा चौहान, रंजीत ठाकुर, उर्मिला देवी, नरेश चौहान, ललिता देवी, सोनी देवी, मंतोष कुमार सहित कई अन्य लोग भी उपस्थित हुए।
Last updated: जनवरी 31st, 2021 by