Site icon Monday Morning News Network

दुर्गापुर महकमा कार्यालय से भी भाजपा प्रार्थियों को पीट कर भगाया गया

अस्पताल में घायल भाजपा जिलाध्यक्ष एवं भाजपा कर्मी को लाठी से पीट कर भगाते तृणमूल कर्मी

आखिर हुआ जिसका अंदेशा था। एक दिन पहले ही मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क ने आशंका जताई थी कि दुर्गापुर महकमा कार्यालय में नॉमिनेशन को लेकर हिंसा हो सकती है और हुआ ।

मेयर जितेंद्र तिवारी के आने के बाद भाजपा प्रार्थियों को पीट कर भगाया गया।

भाजपा जिला सभापति लखन घरुई को मारा चाकू

दुर्गापुर महकमा कार्यालय में सुबह से ही नॉमिनेशनके लिए विभिन्न दलों की ओर से अदालत परिसर में भीड जमने लगी और शांतिपूर्वक नॉमिनेशन हो रही थी। सुबह से ही सब कुछ ठिक चल रहा था। 12 बजे के बाद आसनसोल के मेयर सह पांडवेश्वर विधायक जितेंद्र तिवारी पहुँचने के बाद ही अदालत परिसर में तृणमूल कर्मियों की भीड़ जमने लगी और जितेंद्र तिवारी दल बल के साथ बीजेपी के कैंप तक पहुँच गए । उस समय समर्थकों में जोश आ गई और समर्थकों ने उनके सामने बीजेपी के कैंप को तोड़ डाला और कर्मियों को वहाँ से भगा दिया । उसी दौरान उसी भीड में किसी ने भाजपा जिला अध्यक्ष लखन घरुई के हाथ पर चाकू चला दी उसके बाद इलाके में आतंक का माहौल बन गया। घटनास्थल पर पुलिस पहुँची और फिर को खाली कराया लखन घरुई को तुरंत सिटी सेंटर के समीप एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

भाजपा ने किया सड़क जाम

सड़क जाम करते भाजपा कर्मी

कैंप तोड़ने और जिला अध्यक्ष पर चाकू चलाने की घटना को लेकर बीजेपी समर्थकों ने बप्याला काली मंदिर के समीप 2 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग को आधे घंटे तक रोके रखा । पुलिस के घटना स्थल पर पहुँचने के बाद तथा बरसात हो जाने से सभी वहाँ से चले गए।

जितेंद्र तिवारी ने आरोप से किया इंकार

भाजपा कर्मियों को भगाने के बाद झंडों से डंडा लूटते तृणमूल कर्मी

जितने तिवारी से घटना को लेकर पूछा गया तो जितेंद्र तिवारी ने कहा कि इस तरह की कोई घटना नहीं घटी है। विरोधियों का स्वागत है आकर नॉमिनेशन करें प्रशासन की ओर से पुलिस चारों तरफ तैनात की गई है ताकि कोई गड़बड़ी ना हो और कुछ देर के बाद और वहाँ से चले गए । आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर अभिषेक मोदी ने कहा कि घटना की जाँच की जा रही है।

लखन घरुई ने कहा कि नॉमिनेशन के दौरान शांतिपूर्वक हो रही थी मगर आसनसोल के विधायक जितेंद्र तिवारी के आने के बाद ही उनके समर्थकों ने हमारे कैंप को तोड़ा और उनके साथ कुछ दुष्कृतियों ने मुझ पर हमला किया । हाथ में चाकू चला दी पुलिस प्रशासन खड़ी होकर देख रही थी।

कल एसडीएम ने इलाके में सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया था

कल शुक्रवार को एसडीएम शंख सातरा ने पुलिस अधिकारी विमल कुमार मण्डल के साथ मिलकर एसडीएम कार्यालय के बाहर सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया था। चारों ओर धारा 144 लागू होने के कारण कहीं भी भीड़ इकट्ठा नहीं हो रही थी और पुलिस भी सुरक्षा में मुस्तैद थी लेकिन जितेंद्र तिवारी के आने से भीड़ जुटनी शुरू हो गयी और भीड़ ने चारों ओर तोड़-फोड़ मचा दिया ।

मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क ने जताई थी आशंका

क्या विपक्षी पार्टियां दुर्गापुर महकमा कार्यालय में जमा कर सकेंगे नामांकन पत्र…?

Last updated: अप्रैल 7th, 2018 by Durgapur Correspondent