Site icon Monday Morning News Network

भीषण गर्मी एवं वेव हीट के कारण झारखण्ड सरकार ने सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित की

भीषण गर्मी व लू के कारण कक्षा एक से आठ तक कक्षाएं अगले आदेश तक लागू,

अत्यधिक गर्मी पड़ने और लू के कारण छात्रों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए क्लास 8 तक की कक्षाएं स्थगित कर दी गई है. राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त, अल्पसंख्यक सहित सभी निजी विद्यालयों में KG क्लास से क्लास 8 तक की कक्षाएं अगले आदेश तक के लिए स्थगित की जाती है. यह आदेश दिनांक 30.04.2024 के प्रभाव से अगले आदेश तक लागू रहेगा. सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त/ गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) विद्यालयों के शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों पर यह आदेश लागू नहीं होगा. शिक्षकों/शिक्षकेत्तर कर्मियों को देय ग्रीष्मावकाश हेतु अलग से आदेश निर्गत किया जायेगा. ये शिक्षक/शिक्षकेत्तर कर्मी प्रतिदिन विद्यालय की निर्धारित अवधि में विद्यालय में उपस्थित होकर कार्य करना सुनिश्चित करेंगे.कक्षा 1 से 7 तक के वार्षिक परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करते हुए परीक्षाफल प्रकाशन, रिर्पोट कार्ड की तैयारी, छात्रवार विद्यार्थियों के प्राप्तांक को ई-विद्यावाहिनी में ऑनलाईन प्रविष्टि करने का कार्य पूर्ण करेंगे. यू-डाईस प्लस में विद्यार्थियों के आंकड़ों की शत्-प्रतिशत प्रविष्टि का कार्य पूर्ण करेंगे. विद्यालय के पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तकों की कैटलॉगिंग करते हुए इसे संधारित करना सुनिश्चित करेंगे. विद्यालय के सभी प्रकार के पंजी, बैंक पासबुक, कैशबुक इत्यादि का अद्यतन संधारण करेंगे. शैक्षणिक सत्र-2024-25 के लिए आने वाले विद्यार्थियों का नामांकन का कार्य करेंगे. शैक्षणिक सत्र-2024-25 के लिए कक्षावार एवं विषयवार पाठ्य योजना तथा संबंधित शिक्षण अधिगम सामग्री का निर्माण करेंगे. सभी शिक्षक अपने क्षमता निर्माण हेतु J-Guruji Application में स्वयं को पंजीकृत कराते हुए उस पर उपलब्ध Video Contents का अवलोकन करेंगे.जबकि सभी प्रकार के आवासीय विद्यालय पूर्व की भांति यथावत् संचालित रहेंगे. कक्षा 09 से ऊपर की कक्षाएं सुबह 7.00 बजे से 11.30 बजे तक संचालित की जाएगी. इस अवधि में प्रार्थना सभा या खेलकूद एवं अन्य आउटडोर गतिविधियां संचालित नहीं की जाएगी ज्ञात हो कि झारखण्ड में इनदिनों वेव हीट काफी बढ़ गई हैँ इसी को देखते हुए झारखण्ड राज्य की सरकार ने स्कूलों में छुट्टी घोषित की हैँ

Last updated: मई 2nd, 2024 by Arun Kumar