Site icon Monday Morning News Network

पुलिस द्वारा दलित परिवार की बेरहम पिटाई पर भीम आर्मी ने उठाए सवाल, कहा “कब तक अनुसूचित जाति एवं जनजातियों पर अत्याचार होता रहेगा , कब इस पर रोक लगेगी”

“कब तक अनुसूचित जाति एवं जनजातियों पर अत्याचार होता रहेगा , कब इस पर रोक लगेगी”। उक्त बातें भीम आर्मी के नेशनल कॉर्डिनेटर बिरेन्द्र पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल करते हुए कही।

बिरेन्द्र पासवान ने एक ताज़ा घटना का ज़िक्र करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में एक दलित परिवार को वहाँ की पुलिस ने बेरहमी से पीटा, जमीन खाली कराने गई पुलिस बल ने इस दलित परिवार द्वारा लगाई फ़सल को जेसीबी मशीन से रौंद दिया गया। ये सारी घटनाएं सरेआम वहाँ की मीडिया के सामने होती रही। अपने को लूटता व बर्बाद होता देख पीड़ित एवं दलित परिवार ने उसी वक्त सबके सामने जहर पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जहर पीकर बोहेश माता-पिता को देखकर दलित परिवार के बच्चे विलाप करने लगे लेकिन फिर भी दमनकारी पुलिस का दिल नहीं पिघला।

बिरेन्द्र पासवान ने मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर न्याय व ऐसे घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति परिवार के राजकुमार मध्यप्रदेश प्रदेश के कैंट थाना का रहने वाला है। वर्षों से अपने दादा -परदादा के समय से एक जमीन पर निवास करते हुए खेती करते आ रहा है। अब सरकारी जमीन का हवाला देकर उस जमीन को खाली करने का फरमान जारी कर दिया गया यह एक अनुसूचित जनजाति के परिवार के साथ अन्याय है और अनुसूचित जनजातियों के प्रति मध्य प्रदेश सरकार की मानसिकता को भी दर्शाता है ।

Last updated: जुलाई 16th, 2020 by Pappu Ahmad